कमाल का इलेक्शन Pakistan जीत गया Saudi arab को मिली करारी defeat

सऊदी प्रिंस सलमान के लिए यह हार बड़ा झटका मानी जा रही है।

पाकिस्तान (pakistan) जीत गया, जबकि सऊदी अरब (Saudi arab) हार गया। यह कहानी है, संयुक्त राष्ट्र ह्यूमन राइट्स काउंसिल (UN Human Rights Council) के मंगलवार रात संपन्न चुनाव की। तीन साल के लिए 15 सदस्यों के लिए वोटिंग होनी थी, लेकिन रूस और क्यूबा समेत 11 सदस्य देश निर्विरोध चुन लिए गए, जबकि एशिया-पैसिफिक के चार देश चीन (china), पाकिस्तान, उज्बेकिस्तान और नेपाल (Nepal) वोटिंग से सदस्य बने। इंटरनेशनल समुदाय (international community) में अपनी छवि सुधारने को आतुर सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (Saudi Crown Prince Mohammed bin Salman) के लिए यह बड़ा झटका है।

सऊदी अरब ही एकमात्र देश है, जो इस चुनाव में हारा है। उसे केवल 90 वोट मिले। चीन लगातार दूसरी बार चुना गया। हालांकि, सीक्रेट बैलेट वोटिंग में चीन को 139 वोट मिले, जबकि 2016 में उसे 180 सदस्य देशों ने वोट दिया था। पाकिस्तान और उज्बेकिस्तान 169 वोट, जबकि नेपाल 150 वोटों के साथ काउंसिल का सदस्य चुना गया।

दो साल पहले इस्तांबुल स्थित सऊदी वाणिज्य दूतावास में सऊदी अरब शाही परिवार के आलोचक वरिष्ठ पत्रकार जमाल खाशोगी की हत्या कर दी गई थी। खाशोगी की हत्या को लेकर उंगली सऊदी प्रिंस सलमान पर भी उठी थी। इस प्रकरण ने दुनियाभर में सऊदी अरब की मानवाधिकारों को लेकर छवि खराब की।

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) ने 2018 में ही देश को UN Human Rights Council से अलग कर लिया था। चुनाव को लेकर अमेरिका के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट माइक पोम्पियो ने टिप्पणी भी कि यूएन जनरल असेंबली ने एकबार फिर उन देशों को चुन लिया, जिनका मानवाधिकारों को लेकर रिकॉर्ड घिनौना है।