इटली के इंटरनेशन ब्रांड Gucci की कुर्ती की कीमत देखकर छूटी भारतीयों की हंसी

भारत (india) के छोटे-छोटे शहर के बाजार में आपको यह कुर्ती को 250-750 रुपए के बीच में आसानी से मिल जाएगी, लेकिन इंटरनेशनल ब्रांड गुच्ची (Gucci) इसी कुर्ती को हजार-दो हजार नहीं बल्कि 2.55 लाख रुपए में बेच रहा है, जिसने लाखों की इस कुर्ती को देखा, उसने अपना सिर पीट लिया। सोशल मीडिया पर गुच्ची को जमकर ट्रोल किया।

गुच्ची इटली (Italy) का ब्रांड है और अपने फैशन प्रोडेक्ट्स के लिए दुनियाभर में मशहूर है। 1921 में स्थापित गुच्ची के 2019 में दुनियाभर में 487 स्टोर्स थे। इसी साल गुच्ची ने 9.6 बिलियन यूरो की सेल की थी। 1974 में मॉडल 2000 (Model 2000) वॉच की दो साल में 10 लाख पीस बिके थे और 1998 में गुच्ची की जिनियस जींस (Genius Jeans) सबसे महंगी बिकी थी। इन दोनों ने ही गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया था। भले गुच्ची महंगा ब्रांड हो, पर 2.55 लाख की कुर्ती पेशकर वो भारतीयों के लिए मजाक का पात्र जरूर बना गया है।   

आईएफएस प्रवीण कासवान ने तंज कसा, यह कुर्ती मेरी मां बमुश्किल हजार रुपए में ले आएगी।

श्रुति नाम की यूजर ने पूछा, गुच्ची लक्ष्यहीता की कुर्ती को 3500 डॉलर में क्यों बेच रहा है।

तन्मय नाम के टिवटर हैंडल ने मीम डालकर 2.55 लाख की गुच्ची कुर्ती पर अपना रिएक्शन दिया।