आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं, क्योंकि निश्चित ही आप स्वच्छ, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा धन्यवाद. आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने इनदिनों एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं, पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.
हमारी टीम में योग्य रिपोर्टरों की कमी नहीं है. हमारी कोशिश है कि हम भारत के सबसे उम्दा न्यूज प्लेटफॉर्म बनें. हम इस कोशिश में पुरजोर लगे हैं. हमारे लिए अच्छी गुणवत्ता की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है – आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी. अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दी डिटेल्स पर आप हमारा सहयोग कर सकते हैं. आपका प्यार हमारे भविष्य को तय करेगा.
8769939966 : google pay, paytm, phone pay
UPI : [email protected]