क्या अब इस पार्टी से जुड़ेंगे kumar vishvas पत्नी के RPSC member बनने से उठा सवाल

पत्नी मंजू शर्मा के साथ कुमार विश्वास। फाइल फोटो

कवि कुमार विश्वास (kavi kumar vishvas) अक्सर अपने वीडियोज में धर्मपत्नी मंजू शर्मा (manju Sharma) का जिक्र करते हैं। अपनी प्रेम कहानी (love story) को विस्तार से बताते हैं। मंजू शर्मा राजस्थान (rajasthan) के अजमेर (ajmer) की निवासी हैं और शिक्षिका हैं। मंजू शर्मा का जिक्र इसलिए, क्योंकि राजस्थान सरकार (rajasthan government) ने मंजू शर्मा को राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन (RPSC) की सदस्य नियुक्त किया है। हर छोटी-बड़ी बात पर ट्वीट (tweet) करने वाले कुमार विश्वास ने पत्नी की नियुक्ति पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

सोशल मीडिया (social media) पर कई लोग मंजू शर्मा को RPSC सदस्य के रूप में नियुक्त करने को राजनीति (politics) से जोड़ रहे हैं। दक्षिणपंथी वकील प्रशांत राव उमराव ने जब मंजू शर्मा की नियुक्ति की खबर ट्वीट की तो लोगों ने तीखी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं। किसी ने टिप्पणी की कि इसलिए कुछ बदले-बदले नजर आ रहे हैं सच्चे देशभक्त।

कुमार विश्वास स्वयं शिक्षक रहे हैं। अन्ना आंदोलन के समय वो मंच संभाला करते थे। आम आदमी पार्टी (aap) के संस्थापक सदस्यों में थे। कुमार की स्वयं की इच्छा राज्यसभा में जाने की थी, लेकिन महत्वाकांक्षी अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) ने उनका न केवल राज्यसभा से पत्ता साफ किया, बल्कि पार्टी से बाहर होने पर मजबूर किया।

मंजू शर्मा की RPSC सदस्य के रूप में नियुक्ति के पीछे कोई राजनीति है, यह तो कुमार विश्वास ही बता सकते हैं, लेकिन निश्चित रूप से यह सवाल कुछ दिन राजनीतिक गलियारों में चर्चा में तो रहेगा। सवाल यह भी है कि क्या कुमार विश्वास की कांग्रेस से नजदीकियां बढ़ी हैं और वो एक बार फिर राजनीतिक में उतर रहे हैं।