क्या कांग्रेस के दिग्गज नेता पी Chidambaram की ये नेक सलाह मानेंगे PM Modi और RSS

फाइल फोटो।

कांग्रेस (congress) पार्टी के दिग्गज नेता, देश के पूर्व गृह व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम (P. Chidambaram) भारतीय जनता पार्टी (bjp) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर हमले का कोई अवसर नहीं छोड़ते हैं। विशेष रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चिदंबरम के निशाने पर रहता ही है। इस बार चिदंबरम ने पीएम मोदी को एक नेक सलाह दी है। सोशल मीडिया पर इनदिनों वायरल हो रहे मुस्लिम बुजुर्ग के महाभारत सीरियल के टाइटल सॉन्ग गाने के वीडियो का जिक्र करते हुए चिदंबरम ने कहा, पीएम मोदी को इस सॉन्ग को संघ और भाजपा की प्रत्येक मीटिंग में सुनना अनिवार्य कर देना चाहिए।

भाजपा की तरफ से तो किसी बड़े नेता ने चिदंबरम की सलाह पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन टि्वटर पर यूजर्स ने जरूर चिदंबरम की करीब-करीब क्लास ही ले डाली है। गौतम अग्रवाल नाम के यूजर ने चिदंबरम को सलाह दे डाली कि इस कार्य की शुरुआत पहले कांग्रेस मुख्यालय से करो, फिर दूसरों की सोचना। मसाला चाय नाम के यूजर ने लिखा कि मुझे नहीं लगता प्रधानमंत्री को इसमें कोई आपत्ति होगी, लेकिन मां और हर विधानसभा चुनाव में गोत्र व धर्म बदलने वाला बेटा क्या राजी होंगे।

प्रवीण पटेल नाम के यूजर ने तो यहां तक टिप्पणी कर दी कि पहले कांग्रेसी सांसद और विधायक भारत माता की जय, वंदेमातरम तो कहना शुरू करें। कौशल कुमार नाम के यूजर ने तो विषय से हटते कहा कि सर, अभी गमले में क्या लगाए हुए हैं, कभी इस पर भी ज्ञान दे दीजिए। चंद घंटों में पी. चिदंबरम के इस ट्वीट को 440 रिट्वीट और 2090 लाइक मिले।