सांसें थम गईं जब अरुणाचल के पहाड़ी रास्तों पर मोदी कैबिनेट के इन दो युवा मंत्रियों ने CM Pema Khandu संग दौड़ाई बुलेट

नरेंद्र मोदी कैबिनेट (PM Modi cabinate) के युवा मंत्रियों में शामिल गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) और किशन रेड्डी गंगापुरम (Kishan Reddy Gangapuram) का एक अलग रूप अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में देखने को मिला। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री शेखावत और केंद्रीय पर्यटन मंत्री रेड्डी ने अरुणाचल के पहाड़ी रास्तों पर मुख्यमंत्री पेमा खांडू (CM Pema Khandu) के साथ दो-चार नहीं, बल्कि पूरे 70 किलोमीटर बुलेट बाइक दौड़ाई।

सोशल मीडिया (social media) पर बुलेट राइड की वीडियो शेयर करते हुए केंद्रीय मंत्री शेखावत ने लिखा, जीवन का एक बड़ा हिस्सा देश-विदेश की यात्राओं में बीता है। कई वाहन चलाए हैं। किसान परिवार से होने के नाते ऊंट गाड़ी भी चलाई है। मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने अरुणाचल दिखाने के लिए मेरे और केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी गंगापुरम के सामने बाइक राइड का प्रस्ताव रखा और हमने सहर्ष स्वीकार किया।

शेखावत ने लिखा, मनोरम प्राकृतिक वातावरण में 70 किलोमीटर बाइक का सफर याद रहेगा। हम परशुराम कुंड से मारवा कैंप तक दो पहियों पर पहुंचे। वास्तव में अरुणाचल बहुत सुंदर है। यात्राएं हमें बहुत कुछ दिखाती और सिखाती हैं। अरुणाचल जरूर घूमिएगा। गौरतलब है कि दोनों केंद्रीय मंत्री तीन दिवसीय अरुणाचल यात्रा पर हैं।