कानोड़िया महाविद्यालय की छात्राओं से ग्राम प्रतिनिधियों का हुआ संवाद

जयपुर के कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष, न्यायाधिपति (सेवानिवृत्त) पानाचंद जैन के मार्गदर्शन में ‘ग्राम प्रतिनिधियों के साथ शहरी युवाओं का संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया । प्राचार्य डॉ.सीमा अग्रवाल ने स्वागत उद्बोधन में वर्तमान शिक्षा प्रणाली के तहत अनुभवजनित शिक्षण को समय की मांग बताते हुए इस आयोजन की रूपरेखा पर प्रकाश डाला।
न्यायाधिपति पानाचंद जैन ने कार्यक्रम की सराहना की और अतिथियों का अभिवादन किया। छात्राओं से संवाद के लिए विभिन्न ग्राम पंचायतों से पधारे ग्राम प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। इनमें सरपंच रामराज चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी महावीर शर्मा और महिला सरपंच नीरू यादव से छात्राओं ने ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं से जुडे़ विभिन्न सवाल पूछे और ग्रामीण क्षेत्र में उनकी कार्यप्रणाली व चुनौतियों से रू-ब-रू हुईं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना आदि का उल्लेख किया और समाज में महिलाओं की विशेष भूमिका को रेखांकित किया।
मुख्य वक्ता, अध्यक्ष, राजस्व मंडल, राजेश्वर सिंह ने कहा कि केन्द्र और राज्य मजबूत हों और राज्यों की छोटी-छोटी ईकाइयों को भी मजबूत करने का प्रयास सरकार को करना चाहिये। भाजपा सह-कोषाध्यक्ष श्याम अग्रवाल ने भी छात्राओं को संबोधित किया। इस आयोजन में प्रबंध समिति के अध्यक्ष न्यायाधिपति (सेवानिवृत्त) पानाचंद जैन, महाविद्यालय निदेशक, डॉ.रश्मि चतुर्वेदी, सचिव, विमल भाटिया, सदस्य, संजीव सुरोलिया, प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल सहित सभी अतिथियों ने महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में सहायक आचार्य डॉ. निमिषा गौड़ की पुस्तकों का विमोचन किया। ‘मनरेगा’,ग्राम सभा और वार्ड सभाः एक परिचय’ पुस्तकों के अंतर्गत डॉ.निमिषा गौड़ के कार्य की सराहना की। डॉ. निमिषा गौड़ ने सभी का धन्यवाद ज्ञाापित किया। कार्यक्रम संचालन डॉ.शीताभ शर्मा ने किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।