Corona कहर Britain second lockdown के करीब, घर के भीतर-बाहर mask जरूरी

ब्रिटेन में बार से निकल रहे युवा, कुछ ने मास्क लगा रखा है तो कई बिना मास्क के हैं। फोटो : इंटरनेट

कोरोना (corona) की सेकंड वेव (second wave) के चलते ब्रिटेन (Britain) दूसरे राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन (national lockdown) की कगार पर पहुंच गया है। साइंटिफिक एडवाइजरी ग्रुप ऑफ इमरजेंसिस (SAGE) ने ब्रिटिश मेडिकल एसोसिएशन (British Medical Association) को घर के भीतर-बाहर मास्क अनिवार्य (mask mandatory) करने की हिदायत दी है। डॉक्टर्स ने शराब की बिक्री पर कड़ाई करने की वकालत की है। सरकार ने रूल ऑफ सिक्स (Rule of Six), छह से ज्यादा लोग एक साथ न जुटें, का सख्ती से पालन कराने की बात कही है।

BMA के चेयरमैन डॉ. चांद नागपॉल ने सरकार के कोरोना की रोकथाम के लिए उठाए गए उपायों की आलोचना करते हुए कहा कि जनता इन उपायों में विश्वास खो रही है। ब्रिटेन की टॉप मेडिकल बॉडी ने भी शराब की ब्रिकी पर सख्ती की बात कही है। दरअसल, शराब के कारण युवा लापरवाही कर रहे हैं और कोरोना के केसों में बढ़ोतरी हो रही है।

BMA ने 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के नागरिकों, विशेष कर मोटापे के शिकार या अन्य हेल्थ प्रोब्लम्स से जूझ रहे लोगों को मेडिकल ग्रेड का मास्क लगाने के लिए कहा है। ऐसा मास्क, जो वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के मानकों के अनुरूप हो। हालांकि, ब्रिटेन में पब्लिक ट्रांसपोर्ट, रेलवे स्टेशनों, एयरपोर्ट, दुकानों, कैफे, पब, बार, रेस्त्रां आदि में पहले से मास्क अनिवार्य किया हुआ है।

कोरोना से ब्रिटेन में शुक्रवार को 87 नई मौतें (new deaths) दर्ज की गईं। हालांकि, यह स्थिति अप्रैल 2020 से बेहतर है, तब रोजाना 1000 से ऊपर मौतें हो रही थीं। ब्रिटेन में 11 सितंबर से फिर कोरोना के केस बढ़ना शुरू हो गए हैं। अक्टूबर के पहले सप्ताह में एक दिन 22,961 केस आए थे। 9 अक्टूबर को 13,864 नए केस दर्ज किए गए।

हालांकि, दूसरा राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन सरकारी खजाने पर बोझ बढ़ा सकता है। यदि लॉकडाउन लगता है तो सरकार को 444,000 वर्कर्स को 2.4 बिलियन पाउंड देने पड़ सकते हैं।