टैली सोल्युशन्स ने 2 गुना विकास की योजना बनाई tally प्राइम 3.0 लॉन्च

जयपुर. भारत के प्रमुख बिजनेस मैनेजमेन्ट सॉफ्टवेयर प्रदाता टैली सोल्युशन्स (tally solutions) ने टैली प्राइम 3.0 के लॉन्च की घोषणा की है। इस नई रिलीज के साथ टैली जीएसटी समाधानों में सुधार लाते हुए बिजनेस की रिपोर्टिंग क्षमता को बेहतर बनाने के लिए तैयार है। इसकी मदद से बिजनेस को अपनी बकाया राशि तेजी से जुटाने में मदद मिलेगी। टैली सोल्युशन्स को उम्मीद है कि यह रिलीज अगले कुछ सालों में कंपनी के राजस्व को दोगुना करने और इसके कस्टमर्स की संख्या को 2.3 से 3.5 मिलियन तक पहुंचाने में मदद करेगी।
राजस्थान भारत के सबसे जीवंत राज्यों में से एक है, जहां विभिन्न श्रेणियों जेसे ऑटो और ऑटो कम्पोनेन्ट्स, ज्वैलरी, टूरिज्म, रीटेल, टेक्सटाईल, फूड प्रोसेसिंग आदि में 6 लाख से अधिक एमएसएमई (MSME) अपना संचालन करते हैं। अकेले जयपुर में 1 लाख से अधिक एमएसएमई हैं, इस तरह बीएमएस सिस्टम के लिए बड़ी संख्या में अवसर उत्पन्न होते हैं। इन एमएसएमई को विकसित होने के लिए डिजिटलीकरण बहुत जरूरी है और टैली सोल्युशन्स न सिर्फ जयपुर बल्कि पूरे राजस्थान में इस दिशा में कार्यरत है। आने वाले समय में कंपनी स्वतन्त्र रूप से और उद्योग जगत के साझेदारों के साथ मिलकर विभिन्न सत्रों का आयोजन करेगी, ताकि इन एमएसएमई की समस्याओं को हल करने और इन्हें ऑटोमेशन को अपनाने के लिए मदद की जा सके।
बालाजी एस, महाप्रबंधक- उत्तरी क्षेत्र, टैली सॉल्यूशंस ने कहा, 6 साल पहले जीएसटी की शुरुआत के बाद से सरकार द्वारा कम्प्लायन्स सिस्टम को आसान और सख्त बनाने के लिए कई बदलाव लाए गए हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए हम जीएसटी (GST) अनुभव में सुधार लेकर आए हैं, हमने इसे बिजनेस के लिए बेहद फ्लेक्सिबल बनाया है, ताकि वे पूरे आत्मविश्वास के साथ सिस्टम का अनुपालन कर सकें। हमने रिपोर्टिंग सिस्टम को बेहतर बनाया है और आसानी से सर्च एवं सेव करने वाले फीचर्स के साथ अनलिमिटेड कस्टम रिपोर्ट्स जनरेट करने की क्षमता विकसित की है। अपने कस्टमर्स के लिए इन समाधानों का लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, इसका इस्तेमाल कर वे निश्चित रूप से विकास के पथ पर बढ़ सकेंगे।
मल्टी-जीएसटीआईएन क्षमता के साथ टैली प्राइम 3.0 के यूजर एक ही टैली कंपनी में मल्टीपल जीएसटीआईएन डेटा को मैनेज कर सकेंगे, जिससे कस्टमर्स के लिए अपने बिजनेस डेटा को मेंटेन रखना आसान हो जाएगा। नई रिलीज जीएसटी रिटर्न जनरेट करने तथा जीएसटीआर 1, 2ए और 3बी के रीकन्साइलेशन के लिए जबर्दस्त स्पीड देती है, इससे ये सभी काम बड़ी आसानी से हो जाते हैं। इसमें डिजिटल पेमेंट रिक्वेस्ट का फीचर भी है, जिसकी मदद से बिजनेस के लिए अपना संचालन और पैमाना बढ़ाना सरल हो जाता है। बिजनेस इनवॉयस और अन्य रिपोर्ट्स में पेमेंट लिंक या क्यूआर कोड शामिल कर सकते हैं। कस्टमर्स भी अपने पसंदीदा मोड जैसे डोमेस्टिक या इंटरनेशनल डेबिट व क्रेडिट कार्ड, ईएमआई, पे लेटर, नैट बैंकिंग, यूपीआई या मोबाइल वॉलेट के जरिए आसानी से पैमेंट कर सकते हैं। इस तरह पैमेंट की स्पीड बढ़ती है और बिजनेस मालिकों के लिए कैश फ्लो की समस्या हल हो जाती है। टैली ने पेयू और रेज़रपे को अपना पेमेंट गेटवे पार्टनर भी बनाया है।
टैली प्राइम का रिपोर्टिंग सिस्टम पहले से बेहद मजबूत है, जो नए रिपोर्ट्स फिल्टर्स के साथ और भी सक्षम हो गया है, जहां एक क्लिक के साथ रिपोर्ट में डेटा फिल्टर किया जा सकता है, जिससे बिजनेस को मैनेज करना कहीं अधिक आसान हो जाता है। इस प्रोडक्ट में कई पावरफुल फीचर्स हैं, जैसे पावरफुल गो टू के साथ नया बेहतर अनुभव, प्रोडक्ट में ई-वे बिल या ई-इनवॉयस जनरेट करने के लिए कनेक्टेड क्षमता, चेंज व्यू, बेसिस ऑफ वैल्यूज़, एक्सेप्शन रिपोर्ट्स और सेव व्यू के साथ अधिक अडेप्टेबल रिर्पोटिंग अनुभव। कुल मिलाकर टैली प्राइम 3.0 सिस्टम को अधिक सरल और दक्ष बनाता है। इसका नया वर्जन एक्टिव टीएसएस सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स के लिए निःशुल्क उपलब्ध है।