china की चाल सफल Donald trump को 14 days के लिए white house में कराया कैद

एक चुनावी रैली के दौरान मास्क को दिखाते राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। फोटो साभार : टि्वटर

दुनिया (world) की नाक में दम करने वाले कोरोना वायरस (corona virus) ने व्हाइट हाउस (white house) में एंट्री मारी है। राष्ट्रपति चुनाव (presidential election) से चंद रोज पहले कोरोना ने अमेरिकी राष्ट्रपति (American president) डोनाल्ड ट्रंप (donald trump), फर्स्ट लेडी (first lady) मेलानिया ट्रंप (Melania trump) और प्रथम सलाहकार होप हिक्स (hope hicks) को लपेटे में ले लिया है। खुद राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट (tweet) कर इस बात की जानकारी दुनिया से साझा की। एक तरह से चीन (china) अपनी चाल में सफल हो गया, उसने ट्रंप को 14 दिनों (14 days) के लिए व्हाइट हाउस में कैद जरूर करा दिया है।

ट्रंप जिस तरह से कोरोना से डील करते आ रहे थे, वो वाकई चौंकाने वाला था। वो शुरुआत में तो मास्क (mask) तक नहीं लगा रहे थे। एक प्रकार से मास्क की खिल्ली उड़ाते दिखते थे, जबकि दुनिया भर के डॉक्टर मास्क को ही वैक्सीन बता रहे हैं। ट्रंप को अपनी यही लापरवाही भारी पड़ गई है। ट्रंप की मास्क न लगाने को लेकर आलोचना भी होती रही है।

अहम राष्ट्रपति चुनाव से पहले कोरोना की चपेट में आने से ट्रंप की तेजी से चल रही कैंपेन को झटका लगेगा, क्योंकि कोरोना के चलते उन्हें क्वारंटाइन होना पड़ेगा। यदि वो ऐसा नहीं करते हैं तो खुद और दूसरों के जीवन को खतरे में डालेंगे।

कोरोना में अमेरिका दुनिया में नंबर वन पर चल रहा है। वहां 75 लाख लोग इसकी गिरफ्त में आ चुके हैं। 2,12,660 लोगों की जान गई है, जबकि 25,45,390 एक्टिव केस अभी वहां हैं।