शौक पूरा करने के लिए युवक ने खरीदा Army Tank सड़क पर चलाना चाहता है Taxi की तरह

अक्सर हमने लोगों को कहते सुना है कि वो अपने शौक को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। उनका सिर्फ एक ही मकसद होता है कि वो जो चाहते हैं ​उन्हें मिल जाए। इसलिए ये लोग अपने मन का काम करने के लिए कुछ भी कर गुजर जाते हैं। हम बता रहे हैं एक ऐसे ही शख्स के बारे में।
एक ब्रिटिश शख्स ने करीब 20 लाख रुपये में खर्च कर के सेना का एक पुराना टैंक (Army Tank) खरीदा है। ये टैंक उसने अपने शौक को पूरा करने के लिए खरीदा है। लेकिन ये बात अलग है कि अब इस टैंक में किसी तरह के हथियार मौजूद नहीं हैं। मगर ये देखने में अब भी बिलकुल सेना के टैंक जैसा ही है। इसके अंदर टीवी (TV) और ऑवन जैसे उपकरण हैं। इसके साथ ही इसमें काफी स्पेस भी है, जहां कई लोग एक साथ बैठ सकते हैं।
अभी सिर्फ इवेंट्स में ले जाने की है अनुमति
टैंक खरीदने वाले शख्स का नाम मर्लिन बैचलर (marilyn bachelor) है। मर्लिन का कहना है कि अब ये टैंक ही सड़क पर उनकी सबसे अच्छी ‘कार’ है। असल में वो सेना के इस टैंक को टैक्सी की तरह इस्तेमाल करना चाह रहे हैं। इसलिए उसने इसे टैक्सी (Taxi) की तरह इस्तेमाल करने के लिए अर्जी डाली हुई है, ताकि वो अपने शौक को पूरा कर सके। उन्होंने कहा कि वह इसे टैक्सी के रूप में चलाने के लिए अप्रूवल का इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि फिलहाल मर्लिन इस टैंक का इस्तेमाल सिर्फ किसी इवेंट में ही कर सकते हैं। उन्हें केवल शादियों और अंतिम संस्कार जैसे कार्यक्रमों में यात्रियों को ले जाने की अनुमति है। मर्लिन ने बताया कि वे टैंक के रखरखाव पर साल में हजारों की रकम खर्च करेंगे। उनके इस टैंक का नाम FV 432 है, जो 17 फीट है और देखने में बहुत ही विनाशकारी लगता है। इसलिए लोग भी उनके खरीदे इस टैंक को बड़ी गौर से देखते हैं।