Rajasthan पुजारी परिवार की help को kapil mishra ने छेड़ी मुहिम 21 लाख जुटाएंगे donar

राजस्थान (rajasthan) के करौली (karauli) जिले के सपोटरा (sapotra) के गांव बूकनी में दो दिन पहले पेट्रोल डालकर जलाए गए पुजारी (priest) बाबूलाल वैष्णव के परिवार की मदद को दिल्ली के भाजपा नेता (bjp leader) कपिल मिश्रा (kapil mishra) ने मुहिम छेड़ी है। कपिल मिश्रा ने 21 लाख रुपए (21 lacs) जुटाने का प्रण लिया है, जिसमें शुक्रवार रात तक 4.77 लाख रुपए जुटा भी लिए गए।

बुधवार सुबह गांव में राधा गोपाल मंदिर की जमीन पर कब्जे को लेकर दबंगों ने पेट्रोल डालकर पुजारी बाबूलाल वैष्णव को आग लगा दी थी। गुरुवार रात बाबूलाल वैष्णव ने जयपुर (jaipur) के सवाई मानसिंह अस्पताल में दम तोड़ दिया। राजस्थान में ब्राह्मण समाज ने पुजारी के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपए का मुआवजा मांगा है, लेकिन भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने क्राउड फंडिंग के जरिए पुजारी बाबूलाल वैष्णव के परिवार के लिए 21 लाख रुपए जुटाने की मुहिम शुरू कर दी है। कपिल मिश्रा ने यह राशि जुटाने के लिए 23 दिन का समय रखा है, लेकिन उम्मीद है कि उससे पहले ही दानदाता इसे जुटा देंगे।