क्या hathras की तरह rajasthan police रात में शव के अंतिम संस्कार की तैयारी में है

देर रात पुजारी बाबूलाल वैष्णव के शव के पास बैठे परिजन।

क्या यूपी के हाथरस (hathras) जैसे ही राजस्थान (rajasthan) के करौली (karauli) जिले के सपोटरा में रात में दाह संस्कार की तैयारी है। यह सवाल इसलिए उठ रहा है, क्योंकि गांव बूकनी में दो दिन पहले मंदिर की जमीन पर कब्जे को लेकर दबंगों द्वारा पेट्रोल डालकर जलाए गए राधा गोपाल मंदिर के पुजारी (priest) बाबूलाल वैष्णव के शव का अंतिम संस्कार कराने का पुलिस दबाव बना रही है। हजार से ज्यादा पुलिस कर्मी मौके पर तैनात हैं। राजनीति ने भी जोर पकड़ लिया है। ऐसी खबर है कि भाजपा के राज्यसभा सदस्य किरोड़ीलाल मीणा (mp kirodilal meena) गांव बूकनी के लिए रवाना हो गए हैं।

Posted by Ravindra Sharma Sapotra on Friday, October 9, 2020

गुरुवार रात बाबूलाल वैष्णव ने जयपुर (jaipur) के सवाई मानसिंह अस्पताल में दम तोड़ दिया था। शुक्रवार सुबह से ब्राह्मण समाज के कई संगठन अस्पताल की मोर्चरी पहुंच गए थे और प्रदर्शन किया। शव का पोस्टमार्टम नहीं होने देने का मामला मीडिया में आने के बाद में सरकार ने संज्ञान लिया। ADG स्तर के पुलिस अधिकारी को अस्पताल की मोर्चरी पर भेजा।

ब्राह्मण समाज ने दोषियों को कड़ी सजा, सपोटरा थाना इंचार्ज हरजी लाल यादव को तुरंत निलंबित करने, बाबू पुजारी की पांच बेटियां हैं, परिवार गरीब है, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, 50 लाख रुपए का मुआवजा समेत पांच मांग रखी थीं। ADG ने मांगों को आगे पहुंचा दिया था। यह कहा गया था कि आप की मांगें पूरी हो जाएंगी, लेकिन लिखित में कुछ नहीं दिया था।

जब पुजारी के परिवार वाले पार्थिव देह को लेकर सपोटरा तहसील की भूख लगा पहुंचे तो वहां पर मौजूद परिजन इस बात पर अड़ गए कि हमें लिखित में ही सभी मांगों पर आश्वासन चाहिए। तभी जाकर हम शव की अंत्येष्टि कराएंगे।

शुक्रवार देर रात तक पुलिस इसी बात पर अड़ी थी कि शव की अंत्येष्टि करा दीजिए। पुलिस की जोर-जबर्दस्ती के बीच में गांव में माहौल गमगीन है। लोगों में आक्रोश है कि आखिर पुलिस किसके दबाव में शव का अंतिम संस्कार कराने पर तुली है।

अब तक केवल एक आरोपी कैलाश मीना की गिरफ्तारी हुई है। शेष की तलाशी जारी है। दिनभर यह मामला सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहा। टि्वटर पर राजस्थान टॉप ट्रेंड करता रहा। जयपुर ग्रामीण से भाजपा सांसद राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने भी इस मुद्दे को उठाया है। भाजपा दिल्ली के नेता कपिल मिश्रा ने पुजारी बाबूलाल वैष्णव के परिवार के लिए डोनेशन जमा कराने की मुहिम शुरू की है, जिसमें रात 9.30 बजे तक 3 लाख रुपए आ चुके थे।

(रिपोर्ट : नरेंद्र चतुर्वेदी)