New Zealand की Jacinda Ardern से उठाया इतना सख्त कदम Pakistan PM Imran Khan के उड़ गए होश

आतंकियों (terrorists) की पनाहगाह पाकिस्तान (Pakistan) को तगड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड (New Zealand) ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में क्रिकेट सीरीज (cricket series) खेलने के इनकार कर दिया है। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के शहर रावलपिंडी से अपने खिलाड़ियों को वापस बुलाया है। न्यूजीलैंड की सुरक्षा एजेंसियों ने टीम पर पाकिस्तान में आतंकी हमले की आशंका जताई थी। उसी के बाद न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न (pm Jacinda Ardern) ने यह निर्णय लिया।

न्यूजीलैंड टीम के 18 साल बाद सीरीज खेलने पाकिस्तान आई है। श्रीलंका टीम पर पाकिस्तान में आतंकी हमले के बाद करीब-करीब सभी बड़ी टीमों ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था। पिछले दो-तीन सालों में पाकिस्तान ने जैसे-तैसे कुछ इंटरनेशनल खिलाड़ियों को अपने यहां बुलाकर क्रिकेट खिलाई थी। जिम्बाब्वे जैसी छोटी टीमों ने पाकिस्तान का दौरा भी किया, लेकिन बड़े देश पाकिस्तान आने को तैयार नहीं हुए। भारत तो पहले ही पाकिस्तान से आतंक को लेकर खेलने से इनकार करता आ रहा है।

न्यूजीलैंड के टीम को वापस बुलाने के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (pm imran khan) से पीएम जैसिंडा अर्डर्न को फोन पर बहुत समझाने की कोशिश की। इमरान खान से खूब भरोसा दिलाया कि वो न्यूजीलैंड की टीम को अतिरिक्त सुरक्षा देंगे, लेकिन अर्डर्न टस से मस नहीं हुईं। पहले ही, अफगानिस्तान (afganistan) में तालिबान (Taliban) को सपोर्ट करने के लिए पाकिस्तान दुनिया के निशाने पर है।

पाकिस्तान ने 11 सितंबर को न्यूजीलैंड टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया था। उन्हें तब यह अनुमान नहीं था कि इतना जल्दी उनके अरमानों पर बारिश हो जाएगी।