ऑटो चालक के बेटे का IPL 2020 में धमाल RCBvKKR मैच में रच डाला नया record

पिता, मां और भाइयों के साथ मो. सिराज। फाइल फोटो

हैदराबाद के ऑटो चालक मोहम्मद गौस के बेटे मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में बड़ा धमाका कर दिया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु (RCB) के तेज गेंदबाज सिराज IPL में पहले ऐसे बॉलर (bowler) बन गए हैं, जिन्होंने T20 लीग में दो मेडन ओवर फेंकें हैं। मेडन ही नहीं, इन दो ओवरों में सिराज ने तीन बड़े विकेट लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की बैटिंग की कमर भी तोड़ दी।

सिराज ने KKR के राहुल त्रिपाठी, नितिश राणा और टॉम बैंटन को आउट किया। 2017 में IPL के 10वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने मो. सिराज को 2.6 करोड़ में खरीदा था। बाद में उन्हें RCB ने अपनी टीम में शामिल कर लिया।

26 साल के मोहम्मद सिराज के पिता ने ऑटो चलाकर अपने बेटे के क्रिकेटर बनने का सपना पूरा किया। पिता ने कभी आर्थिक तंगी को बेटे के क्रिकेटर बनने के सपने के आड़े नहीं आने दिया। पिता ने तमाम दिक्कतों के बावजूद ऑटो चलाकर बेटे के लिए क्रिकेट (cricket) की महंगी से महंगी किट का इंतजाम किया। गरीबी को बेहद नजदीक से देखने वाले मोहम्मद सिराज क्रिकेट में अचानक ऊंचाइयों को छूने के बावजूद जमीन से जुड़े रहें। वह घर के आसपास जरूरतमंद बच्चों को फ्री में क्रिकेट की कोचिंग देते हैं।

भले मोहम्मद सिराज आज करोड़पति हैं, लेकिन उन्हें क्रिकेट करियर में पहला इनाम 500 रुपए मिला था। सिराज ने बताया था कि क्लब का मैच था और मेरे मामा टीम के कप्तान थे। मैंने 25 ओवर के मैच में 20 रन देकर 9 विकेट लिए। मेरे मामा इतने खुश हुए कि उन्होंने मुझे ईनाम के रूप में 500 रुपए दिए थे।