IPL विराट kohli का यह रिकॉर्ड तोड़ना तो दूर करीब भी नहीं पहुंच पाएंगे महेंद्र सिंह dhoni

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु (RCB) के कप्तान विराट कोहली (virat kohli) ने वर्तमान आईपीएल (IPL) सीजन के बाद कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। वो एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आज तक ipl टीम नहीं बदली है। जबर्दस्त बल्लेबाज कोहली के नाम एक रिकॉर्ड ऐसा है, जिसे चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (mahendra singh dhoni) कभी नहीं तोड़ पाएंगे। कोहली भारतीय खिलाड़ियों में सर्वाधिक आईपीएल रन (9929) बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जबकि धोनी ने 6861 रन बनाए हैं।

रनों की बात करें तो कोहली के बाद दूसरा नंबर मुंबई इंडियन्स (MI) के कप्तान रोहित शर्मा (9315), चेन्नई सुपरकिंग्स के सुरेश रैना (8621), दिल्ली कैपिटल्स (DC) के शिखर धवन (8568), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पूर्व खिलाड़ी रोबिन उथप्पा (6861) का है।

कोहली सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने 200वां आईपीएल मैच खेल रहे हैं। भारत के सफल कप्तानों में शामिल कोहली टीम को आज तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं दिला पाए हैं। इस सीजन की शुरुआत भी आरसीबी ने धमाकेदार की थी, लेकिन पिछले कुछ मैचों में टीम की लय बिगड़ गई। टॉप पर चल रही आरसीबी अब तीन नंबर पर है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट के सबसे फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था, जो चौंकाने वाला निर्णय था।