Tigers को देखकर लौट रहा था क्रिकेट का पूर्व दिग्गज Rajasthan में चकनाचूर हो गई car

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान (Former Indian cricket team captain) मो. अजरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) बुधवार को राजस्थान (Rajasthan) में एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे। उनकी कार का अगला हिस्सा बुरी तरह चकनाचूर हो गया। पूर्व कप्तान के साथ ये हादसा जयपुर-कोटा हाईवे पर लालसोट के करीब सूरवाल में हुआ। खुद मो. अजरुद्दीन ने कंफर्म किया कि उन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं आई है। पूर्व कप्तान अपने परिवार के साथ रणथम्भौर (Ranthambore) में बाघों (tigers) को देखने के बाद लौट रहे थे।   

मो. अजरुद्दीन वर्तमान में हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। पिछले दिनों उन्होंने अहमदाबाद (Ahmedabad) में बीसीसीआई (BCCI) की 89वीं एजीएम में भाग लिया था। यहां बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और सचिव जय शाह की टीमों के बीच फ्रेंडली मैच खेला गया था, जिसमें अजरुद्दीन शाह की टीम का हिस्सा थे। शाह की टीम ने 28 रनों से मैच जीता था।

मो. अजरुद्दीन के करियर की बात करें तो उन्होंने 99 टेस्ट में 6215 रन और 334 वनडे में 9378 रन बनाए हैं। अजरुद्दीन की गिनती भारत के बेहतरीन कप्तानों में होती है, उन्होंने तीन वर्ल्ड कप 1992, 1996 और 1999 में टीम इंडिया की कप्तानी की थी। 1996 में उनकी कप्तानी में टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंची थी।