रीति ग्रुप पेश कर रहा है उत्तराखंड सुपर T20 cricket लीग

भारत की सबसे सफल मार्केटिंग और ब्रांड कंपनियों में से एक रीति ग्रुप उत्तराखंड क्रिकेट बोर्ड के साथ मिलकर टी-20 लीग का आयोजन कर रहा है। 5 दिवसीय प्रतियोगिता की शुरुआत 18 सितंबर को हो चुकी है और इसका समापन 22 सितंबर को होगा। टूर्नामेंट के सभी मुकाबले तनिश क्रिकेट स्टेडियम शेरपुर में खेले गए हैं।

लीग के आयोजन को लेकर रीति ग्रुप के चेयरमैन और मैनिजिंग डायरेक्टर अरुण पांडे ने कहा कि क्रिकेट हर भारतीय कि दिल की धड़कन है और पूरे भारत में टैलेंट की कमी नहीं है। हम उत्तराखंड क्रिकेट बोर्ड और राज्य सरकार का आभार व्यक्त करना चाहेंगे, जो क्रिकेट को आगे बढ़ाने में हमारी मदद कर रहे हैं। हमें पूरा भरोसा है कि इस टी-20 लीग से कई सितारें उभरकर सामने आएंगे, जो ना सिर्फ राज्य, बल्कि देश का मान सम्मान भी बढ़ाएंगे।

लीग में 5 टीमें सीएउ ग्रे, सीएउ ब्लैंक, सीएउ आरेंज, सीएउ ब्लू और सीएउ ग्रीन ने हिस्सा लिया। सीएउ ब्लैक और सीएउ ग्रीन अपना पहला मुकाबला सीएउ आरेंज व सीएउ ग्रीन के खिलाफ जीत चुकी हैं। लीग में खेलने वाला धनंजय शर्मा, गौरव चौधरी, शिवम खुराना, शनि राणा और कुणाल चंडीला जैसे खिलाड़ी रणजी ट्राफी में खेल चुके हैं। कुणाल के विषय में बात करें तो वो एक फ्रैंडली मुकाबले में ब्रायन लारा का विकेट चटका चुके हैं।    

उत्तराखंड क्रिकेट बोर्ड ने ये सुनिश्चित किया है कि राज्य के सभी चयनकर्ता और बोर्ड मेंबर इस प्रतियोगिता को अटेंड करें। इस प्रतियोगिता में अच्छा दमखम दिखाने वाले खिलाड़ी सई उत्तराखंड क्रिकेट टीम के लिए सईद मुश्ताक अली जैसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।