Pakistan लाहौर bar इलेक्शन में वकीलों के बीच मुर्गे की टांग को लेकर छिड़ा झपट्टामार युद्ध

video image

सोशल मीडिया (social media) पर इनदिनों पाकिस्तान (pakistan) के लाहौर बार इलेक्शन (Lahore bar election) के दौरान दावत का वीडियो वायरल हो रहा है। वकील (lawyer), जिन्हें पढ़ा-लिखा और कानून (law) का जानकार कहा जाता है, उन्हें आप देखेंगे तो दंग रह जाएंगे। मुर्गे की टांग के लिए वकील यूं लड़ रहे हैं, जैसे कुश्ती के मैदान में पहलवान।

वकीलों के झपट्टामार खाने पर नेटिजन जमकर मजे ले रहे हैं। भारत से टिवटर पर मनीष तिवारी नाम के हैंडल से लिखा गया, ये भी क्या करें बेचारे, पाकिस्तानियों को गधे तक china को बेचने पड़ते हैं पैसों के लिए। ऐसे में कहीं chicken या mutton मिल जाना किसी जन्न्त से कम नहीं। क्या मालूम फिर कभी मिले या नहीं।

धर्मेंद्र दूबे ने ट्वीट किया, वकील भी भूखे-नंगे, हमारे भारत में तो टाइपिस्ट तक 1000-1200/- रोज कमाता है। आलोचक तारिक फतह ने वीडियो को रि-ट्वीट करते हुए कमेंट किया, एक देश कैसे लोग तैयार करता है। ऐसे और भी ढेरों कमेंट्स लोग कर रहे हैं। AmazingVideos नाम के यू-ट्यूब चैनल ने पाकिस्तान की एक शादी का वीडियो पोस्ट किया है, जिसे देखकर आप हंसते रह जाएंगे।