Rajasthan पेट्रोल डाल जलाए गए पुजारी के परिवार का घर भी बनवाएगा delhi BJP का ये leader

अभी कुछ ऐसी ही पुजारी के परिवार की झोपड़ी।

राजस्थान (rajasthan) के सपोटरा (करौली) sapotra (karauli) के गांव बूकनी में पेट्रोल डालकर जलाए गए पुजारी (priest) बाबूलाल वैष्णव के परिवार को 25 लाख रुपए की सहायता देने के बाद दिल्ली भाजपा (delhi bjp) के नेता कपिल मिश्रा (kapil mishra) अब उनके लिए पक्का घर भी बनवाएंगे। कपिल ने ट्वीट (tweet) कर इस बात की जानकारी दी। दो दिन पहले ही कपिल परिवार से मिलने बूकनी पहुंचे थे। गौरतलब है कि पुजारी का परिवार झोपड़ी में रहता है और बेहद गरीब है।

कपिल ने ट्वीट किया, मुझे लिखते हुए आंसू आ रहे हैं, हमने कर दिखाया। पुजारी जी की पत्नी के खाते में 25 लाख रुपए पहुंच गए। इसमें 15 लाख की FD 10 सालों के लिए है, जबकि 10 लाख रुपए सेविंग अकाउंट में डाले गए हैं। कपिल ने कहा, हमारे पास 5 लाख रुपए और आए हैं। हम पुजारी जी के परिवार का एक पक्का और सुंदर घर भी बनवाएंगे।

पुजारी बाबूलाल वैष्णव को 8 अक्टूबर को गांव के दबंगों ने पेट्रोल डालकर जला दिया था। शुरू में पुलिस ने इसे आत्मदाह बताया, लेकिन हंगामा मचने पर पुलिस ने हत्या की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की। भाजपा सांसद किरोड़ीलाल मीणा और रामचरण बोहरा बूकनी भी पहुंचे थे। भारी हंगामे के बाद पुजारी के परिवार को राजस्थान सरकार ने 10 लाख रुपए का मुआवजा दिया और संविदा पर परिवार के एक सदस्य को नौकरी का वादा किया। सरकार ने केस की जांच भी सीबीसीआईडी को सौंपी है।