इसे कहते हैं propose करोड़ों लोगों के आगे Indian boy ने चुराया Australian girl का दिल video देखें

मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई युवती को प्रपोज करता भारतीय युवक। वीडियो इमेज

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ दूसरा वनडे (second one day) मैच भी भारत (india) 51 रनों से हार गया, लेकिन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (sydney cricket ground) पर टीम इंडिया (team india) के सपोर्ट ने दिल जीत लिया। AUSvIND मैच के दौरान भारतीय युवक (Indian boy), जो टीम इंडिया की जर्सी में था, ने दर्शकों के बीच ऑस्ट्रेलियाई जर्सी पहने युवती को प्रपोज किया। मैदान के बड़े स्क्रिन पर इस दृश्य को दिखाया गया। करोड़ों लोगों ने अपने टेलीविजन स्क्रिन पर इसे देखा। युवती के हां करते ही पूरा मैदान चहक उठा। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी ताली बजाते दिखे। 

पहले वनडे की तरह दूसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। डेविड वार्नर (david warner) और ऐरन फिंच (finch) की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 142 रन जोड़े। एक बार फिर स्टीव स्मिथ (smith) ने शतक जड़ डाला। अंत में मैक्सवेल (Maxwell) ने 29 गेंदों पर तूफानी 63 रन बनाकर टीम का स्कोर 389 रन तक पहुंचा दिया। कमाल यह रहा कि ऑस्ट्रेलिया के 6 खिलाड़ियों ने 50 से ज्यादा रन बनाए।

टीम इंडिया के बॉलर सुपर फ्लॉप साबित हुए। वो केवल तीन विकेट ही ले सके। कप्तान विराट कोहली (virat kohli) ने अपने 7 गेंदबाजों को आजमाया। जसप्रीत बुमराह (bumrah) ने दस ओवर में 79 रन देकर एक विकेट लिया, रविंद्र जड़ेजा ने दस ओवर में 60 रन दिए, नवदीप सैनी ने 7 ओवर में 70 रन पिटवा डाले, मो. शमी ने 9 ओवर में 73 रन दे दिए।

हिमालय जैसे बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन दोनों ओपनर शिखर धवन और मयंक अग्रवाल जल्दी चलते बने। 8.3 ओवर में टीम का स्कोर 60 रन था। विराट कोहली ने सर्वाधिक 89 रन बनाए। केएल राहुल ने भी 76 रन की पारी खेली। बाकी कोई खिलाड़ी ज्यादा कुछ कर नहीं पाया। 50 ओवर में टीम 9 विकेट खोकर 338 रन बना सकी।