IPL 2020 dhoni का करिश्मा खत्म CSK की कप्तानी को लेकर उठाएंगे सबसे बड़ा कदम

राहुल चाहर की गेंद पर आउट होने के बाद निराश धोनी। फोटो साभार : बीसीसीआई

आखिर महेंद्र सिंह धोनी (ms dhoni) की कप्तानी को किसकी नजर लग गई है? तीन बार की IPL चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का यह सबसे घटिया प्रदर्शन है। मुंबई इंडियन्स (MI) के खिलाफ अगर पिछल्लू बल्लेबाज कुछ रन न बनाते तो CSK एक दिन पहले कोलकाता नाइड राइडर्स (KKR) के न्यूनतम स्कोर (84 runs) का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेती। CSK की टीम 114 रन बना सकी। न तो धोनी सेना की बैटिंग चल रही है और न बॉलिंग। क्या धोनी को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए? टीम इंडिया से तो वो संन्यास ले चुके हैं, क्या अब IPL से भी संन्यास लेंगे धोनी?

रोहित शर्मा (rohit Sharma) की जगह MI की कप्तानी आज केरन पोलार्ड (pollard) के पास थी। टॉस जीतकर पोलार्ड ने पहले फिल्डिंग का फैसला लिया। पहले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट (boult) ने ओपनर रुतुराज गायकवाड़ को पगबाधा (LBW) कराकर पैवेलियन रवाना कर दिया। दूसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह (bumrah) ने अंबाती रायडू और नारायण जगदेशन को आउट कर CSK के टॉप आर्डर का सफाया कर दिया। CSK की हालत यह थी कि 1.5 ओवर में 3 रन पर 3 wicket गिर चुके थे।

विकेटों का पतझड़ यही नहीं रुकी। फॉफ डुप्लेसी, फिर रविंद्र जड़ेजा और कप्तान धोनी विशेष कोई योग्दान दिए बिना मैदान छोड़ गए। 8.5 ओवर में CSK के 43 रन पर 7 विकेट गिर चुके थे, लेकिन एक छोर पर ऑल राउंडर सैम कुर्रन (sam curran) ने मोर्चा संभाला। पहले शर्दुल ठाकुर ने कुर्रन का कुछ साथ दिया और फिर इमरान ताहिर ने लंबी पारी खेली। इमरान और कुर्रन के बीच 9वें विकेट के लिए IPL की रिकॉर्ड 43 रन की साझेदारी हुई। जहां CSK के तीन बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल सके, वहीं कुर्रन ने साहसिक 52 रन की पारी खेली।

जहां बल्लेबाज फेल रहे, वहीं CSK के गेंदबाजों ने और भी शर्मनाक प्रदर्शन किया। वो MI का एक भी विकेट नहीं ले सके। MI ने 12.2 ओवर में 10 विकेट से मैच जीत लिया। IPL के इतिहास में पहली बार CSK दस विकेट से हारी है। वो प्वाइंट टेबल में अंतिम नंबर पर है। इस बार उसका प्लेऑफ में आना लगभग असंभव हो गया है।