Pakistan के लाहौर शहर में लगे PM Modi और pilot Abhinandan के poster ये है कारण

पाकिस्तान (Pakistan) की नेशनल असेंबली में मोदी-मोदी के नारे गूंजने के बाद अब लाहौर (Lahore) शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) और विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान (pilot abhinandan varthaman) के पोस्टर (poster) लगाए गए हैं। पोस्टरों में मोदी और अभिनंदन के साथ पाकिस्तानी सांसद अयाज सादिक (Ayaz Sadiq) को भी दिखाया गया है। अयाज के चेहरे पर अभिनंदन जैसी मूंछें लगाई गई हैं। यह पोस्टर कट्टरपंथी ग्रुप्स ने पूरे लाहौर शहर में लगाए हैं।

दो दिन पहले अयाज सादिक ने नेशनल असेंबली में कहा था कि जब विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान की कैद में थे, तब रात को विपक्ष के साथ सरकार ने मीटिंग बुलाई थी। मीटिंग में ऐन वक्त पर प्रधानमंत्री इमरान खान ने आने से इनकार कर दिया था। विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी आए थे। फिर सेनाध्यक्ष कमर जावेद बाजवा आए तो उनके पैर कांप रहे थे और पसीना माथे पर था। कुरैशी ने कहा था कि अभिनंदन को छोड़ दें, वरना रात नौ बजे इंडिया अटैक कर देगा। सादिक के भाषण के इस अंश को मोदी सरकार के कई मंत्रियों ने टि्वटर पर शेयर किया है।

अयाज सादिक के बयान से पाकिस्तान में भूचाल आ गया है। अयाज पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) से ताल्लुक रखते हैं। नवाज शरीफ की सरकार के समय वो नेशनल असेंबली में स्पीकर भी थे। इनदिनों नवाज शरीफ की पार्टी सेना के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है। भारत में भी सादिक का बयान सुर्खियां बंटोर रहा है। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने सादिक के बयान को लेकर कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष पर निशाना साधा है।

अब पोस्टरों पर खुद अयाज सादिक का बयान भी आ गया है। उन्होंने एक बार फिर इमरान खान सरकार को आड़े हाथ लिया है।