IPL आर्किटेक्चर से मिस्ट्री बॉलर बने Varun Chakravarthy के आगे delhi ने टेके घुटने

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले वरुण चक्रवर्ती। फोटो साभार : बीसीसीआई

वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को मिस्ट्री बॉलर कहना ज्यादा सटिक होगा। आईपीएल (IPL 2020) में शनिवार को जिस तरह से उन्होंने टॉप पर चल रही दिल्ली कैपिटल्स (delhi capitals) का बोरिया-बिस्तर बांधा, उससे तो यही लगता है। वरुण ने 4 ओवर में 20 रन देकर 5 विकेट चटकाए। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि वरुण पहले विकेटकीपर बल्लेबाज थे, फिर उन्होंने तेज गेंदबाजी की और अब स्पिन फेंकते हैं।

पेशे से आर्किटेक्चर रहे वरुण 7 वैरिएशंस में बॉलिंग करते हैं। वो लेग ब्रेक, ऑफ ब्रेक, कैरम बॉल, गुगली, टॉपस्पिन, फ्लिपर और यार्कर जैसी स्लाइडर फेंकते हैं। शायद यही कारण था कि 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने उन्हें बेस प्राइस 20 लाख से 42 गुना अधिक 8.4 करोड़ रुपए में खरीदा था। बाद में वो कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में शिफ्ट हो गए।

KKRvDC के मैच में वरुण ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस और अक्षर पटेल को आउट किया। सुनील नारेन के बाद वो दूसरे KKR के बॉलर हैं, जिसने 5 विकेट लिए हैं। कोलकाता 59 रनों से जीती। वरुण को मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

29 वर्षीय वरुण का जन्म कर्नाटक के बिदर में हुआ, लेकिन वो खेले तमिलनाडु से हैं। तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में उन्होंने कई टॉप बल्लेबाजों को आउट कर हंगामा मचा दिया था। उन्होंने 9 मैचों में 22 विकेट लिए थे। क्रिकेट को लेकर उनके जुनून को यूं समझा जा सकता है कि वो अपनी जॉब भी खेल के लिए छोड़ चुके हैं।