IPL में थोड़ा देर से जागता है Virat Kohli का बल्ला, चाहें तो रिकॉर्ड उठाकर देख लो

मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 3 रन पर आउट होने के बाद मुंह लटकाकर पैवेलियन लौटते विराट। फोटो साभार ; बीसीसीआई

टीम इंडिया (team india) के सितारे और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु (RCB) के कप्तान विराट कोहली (virat kohli) को किसी की नजर लग गई है। IPL 2020 के पहले तीन मैचों में उन्होंने मात्र 18 रन बनाए हैं। यह IPL  के सभी 13 एडिशन्स के पहले तीन मैचों में सबसे कम स्कोर है। इससे पहले 2010 में उन्होंने शुरुआती तीन मैचों में 35 रन बनाए थे।

IPL 2020 के पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ विराट ने कद के विपरीत 13 गेंदों पर 14 रन बनाए थे और एक भी बाउंड्री नहीं लगाई थी। किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ विराट मात्र 1 रन पर आउट हो गए। सोमवार को मुंबई इंडियन्स (MI) के खिलाफ फैन्स को लग रहा था कि वो बड़ा स्कोर करेंगे, लेकिन फिर उन्होंने फिसड्डी पारी ही खेली और 3 रन बनाकर मुंह लटकाए पैवेलियन लौट गए।

यदि अब तक हुए IPL  टूर्नामेंट की बात करें तो विराट कोहली ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जो एक ही टीम से खेलते आ रहे हैं। 2008 से अब तक विराट RCB का ही पार्ट रहे हैं। यदि IPL के पहले तीन मैचों की बात करें तो विराट ने 2008 में 37 रन, 2009 में 64, 2010 में 35, 2011 में 106, 2012 में 71, 2013 में 163, 2014 में 80, 2015 में 72, 2016 में 187, 2017 में 154, 2018 में 109, 2019 में 55 रन बनाए थे।

क्या विराट कोहली बाद में रफ्तार पकड़ते हैं? कुछ हद तक यह कहा जा सकता है। 2011 के IPL में विराट ने 16 मैच खेले और 557 रन बनाए, 2013 में 16 मैच में 634 रन, 2015 में 16 मैच में 505 रन, 2016 में 16 मैच में 973 रन, 2018 में 14 मैच में 530 रन और 2019 में 14 मैच में 464 रन बनाए थे।

विराट IPL  में 5 सेंचुरी और 36 हॉफ सेंचुरी लगा चुके हैं। 180 IPL मैचों में उनके 5430 रन हैं। उन्होंने 480 फोर और 190 सिक्स भी लगाए हैं। वो बेहतरीन फील्डर भी हैं और 76 कैच ले चुके हैं। RCB के फैन्स को निश्चित ही उम्मीद होगी कि विराट का बल्ला आने वाले मैचों में जरूर चलेगा, क्योंकि वो देर तो जागते हैं, पर जागते जरूर हैं।