IPL Kieron Pollard का नायाब रिकॉर्ड, बल्ले की धुन पर नाचते रहे KXIP के bowlers

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एक्शन में पोलार्ड। फोटो साभार : बीसीसीआई

कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की आंधी में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के गेंदबाज उड़ते नजर आए। जो जलवा Pollard ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु (RCB) के खिलाफ दिखाया था, वही गुरुवार को भी जारी रहा। Pollard 20 गेंदों पर 4 six और 3 four की मदद से 47 रन बनाकर अपनी टीम मुंबई इंडियन्स (MI) को फाइटिंग स्कोर पर ला खड़ा किया।

पोलार्ड की तूफानी पारी का नतीजा था कि MI अंतिम 5 ओवर में 89 run बनाने में कामयाब रही। खास बात यह है कि RCB के खिलाफ भी MI ने अंतिम पांच ओवर में 89 run ही बनाए थे, तब भी पोलार्ड 60 रनों पर नाबाद रहे थे। Pollard के IPL में four से ज्यादा six हो गए हैं। वो IPL में 664 four, जबकि 682 six लगा चुके हैं।

वैसे KXIP के खिलाफ एक और खिलाड़ी, जिसने नया मुकाम छुआ, वो MI के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) रहे। रोहित ने 45 ball पर 70 run बनाए। जब टीम को जरूरत थी, तब वो पिच पर खड़े हुए थे। KXIP के खिलाफ हॉफ सेंचुरी लगाकर वो चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के सुरेश रैना (suresh raina) के बराबर खड़े हो गए हैं।

रैना ने IPL में 38 हॉफ सेंचुरी लगाई हैं और रोहित ने उस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। रोहित ने IPL में 5000 run भी पूरी कर लिए हैं। उनसे पहले ये काम रैना के अलावा RCB के कप्तान विराट कोहली (virat kohli) ने ही किया है।