पति Donald trump का हाथ छोड़कर america की प्रथम महिला Melania ने थामा दूसरा हाथ

सैनिक का हाथ थामे खड़ी मेलानिया ट्रंप।

क्या अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) वाकई राष्ट्रपति पद से विदा होने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप का साथ छोड़े जा रही हैं? यह सवाल इसलिए बार-बार उठ रहा है, क्योंकि मेलानिया की तरफ से ऐसे संकेत बार-बार मिल रहे हैं। हालिया संकेत वेटरन्स डे (Veterans Day) के कार्यक्रम में मिला। मेलानिया पति डोनाल्ड ट्रंप (president Donald Trump) के बजाय अमेरिका सेना के एक सैनिक का हाथ पकड़कर कार्यक्रम में पहुंचीं। हल्की बूंदाबांदी के बीच वो पूरे कार्यक्रम में छाता लेकर खड़े इस सैनिक का हाथ ही थामे रहीं।

डेमोक्रेट प्रत्याशी जो. बाइडन (Joe Biden) के राष्ट्रपति निर्वाचित घोषित होने के बाद यह पहला कार्यक्रम था, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप सार्वजनिक रूप से नजर आए। अमेरिका में कोरोना (corona) की तीसरी लहर चल रही है और रोजाना 1 लाख से ज्यादा संक्रमण के केस आ रहे हैं, लेकिन न तो 74 वर्षीय डोनाल्ड ट्रंप ने मास्क लगा रखा था और न ही 50 वर्षीय मेलानिया ट्रंप ने। हालांकि, ट्रंप की बेटी इवांका (Ivanka) ने जरूर मास्क लगा रखा था।

पिछले दिनों डोनाल्ड ट्रंप के एक करीबी ने यह कहकर सनसनी फैला दी थी कि व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद मेलानिया राष्ट्रपति ट्रंप से तलाक ले लेंगी। सैनिक का हाथ थामे कार्यक्रम में पहुंचीं मेलानिया ने इन संभावनाओं को बल ही दिया है।