IPL वीरू का सिक्सर, अगले मैच में CSK के बल्लेबाजों ग्लूकोस चढ़वा कर आना

साथी बैट्समैन फॉफ डुप्लेसी को शायद धोनी यही कह रहे हैं कि यार फिर मैच फंस गया। फोटो साभार : बीसीसीआई

IPL 2020 में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की लगातार दूसरी हार पर पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने व्यंग्य मारा है। सहवाग ने अपनी पूर्व टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) के हाथों CSK के 44 रनों के बड़े अंतर से हारने के बाद ट्वीट (tweet) किया, CSK के बल्लेबाजों को अगले मैच में ग्लूकोस चढ़वाकर आना पड़ेगा। CSK की ये लगातार दूसरी हार थी। CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और वीरू पाजी के बीच की टसल को सब जानते हैं। अब देखना होगा कि धोनी वीरू को बल्ले से कैसे जवाब देते हैं?

वीरू के ट्वीट पर जमकर प्रतिक्रिया आ रही हैं। उपेंद्र दीक्षित नाम के हैंडल ने ट्वीट किया, धोनी बेकार हो चुका है, आपको इसने अपनी टीम से ये कहके निकाल दिया था कि मुझे उम्रदराज खिलाड़ी नही चाहिए और अब खुद 40 का हो गया और निकलने का नाम नहीं ले रहा है। एवरेज बढ़ा रहा है नॉटआउट जाके बस, लेकिन कल रबाडा ने पेल दिया।

वैभव सावंत ने CSK का बचाव करते हुए ट्वीट किया, वीरू पाजी, IPL में नंबर 2 पोजिशन पे है CSK… हल्के में ना लें, शेर बूढ़े जरूर हुए हैं, पर शिकार करना नहीं भूले। गौरव किंग जायसवाल ने ट्वीट किया, सही कहा आपने। CSK के प्लेयर को देखकर लगता ही नहीं है कि वह खेलना चाहते हैं। ऐसा लगता है कि वह जबरदस्ती खेल रहे हैं। ना कोई एटीट्यूड है ना कोई अग्रेशन है। भाई मुझे लगता है कि MS Dhoni  को भी कुछ समझ में नहीं आ रहा। क्या स्ट्रेटजी है? क्या थिंकिंग है?

अरुण गाबा ने तो सलाह दे डाली धोनी को। उसने ट्वीट किया, वीरू भाई, बैटिंग-बॉलिंग कुछ नहीं चल रही। सारे थके हुए लग रहे हैं। कोई माही को समझाए कि ऊपर आ के खेले, 15वें ओवर के बाद आने का कोई औचित्य नहीं है। इस बार CSK को शायद एक-आध जीत मिल जाए, पर प्ले ऑफ में पंहुचना बहुत मुश्किल है। रैना, भज्जी की कमी महंगी पड़ने वाली है।

Virender Sehwag के ट्वीट को कुछ ही देर में 38.4 हजार ने Like किया है, 2.3 हजार ने Re-Tweet और 209 ने Comment डाले हैं। लाइक, रिट्वीट और कमेंट लगातार बढ़ते जा रहे हैं। CSK का अगला मैच 2 अक्टूबर को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से है। यही हालात रहे तो तीन बार की IPL Winner प्लेऑफ में भी नहीं जा पाएगी।