DCvSRH लकी रहा 36वां birthday 3 दिन में 2 बड़ी खुशियों से झूमा ये विकेटकीपर बैट्समैन

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शॉट खेलते रिद्धिमान साहा। फोटो साभार : बीसीसीआई

विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने 24 अक्टूबर को अपना 36वां बर्थडे मनाया था। तब से उन्हें दो बड़ी खुशियां मिल चुकी हैं। एक दिन पहले ऑस्ट्रेलिया (Australia) टूर पर जा रही टेस्ट टीम (test team) में साहा का चयन हुआ और मंगलवार को आईपीएल 2020 (IPL 2020) में दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (DCvSRH) के मैच में SRH के ओपनर साहा ने कमाल की पारी खेली। इस सीजन में साहा का यह दूसरा मैच है।

जॉनी बेयरस्टो की जगह SRH ने साहा को मौका दिया और वो खरे उतरे। साहा ने पहले तो कप्तान डेविड वार्नर (david warner) के साथ शतकीय साझेदारी (107 run partnership) की और फिर ग्राउंड के चारों ओर खूबसूरत शॉट्स खेले। साहा ने 45 गेंदों पर 87 रन बनाए, जिसमें 12 फॉर (4) और 2 सिक्स (6) शामिल हैं।

IPL में आज तक पहले 6 ओवर में (कम से कम 400 बॉल खेलने वाले खिलाड़ी) यदि स्ट्राइक रेट (strike rate) की बात करें तो साहा से ऊपर केवल 4 बैट्समैन हैं। साहा का स्ट्राइक रेट DC के खिलाफ 137.50 रहा, जबकि उनसे ऊपर जोस बटलर 155.11, क्रिस लिन 145.62, वीरेंद्र सहवाग 144.16 और डेविड वार्नर 137.95 हैं। IPL में आज तक 47 बैट्समैन ऐसे हैं, जिन्होंने 400 या अधिक गेंद पहले 6 ओवर में खेली हैं।

साहा और वार्नर की जोड़ी ने एक और कमाल किया। IPL में 190 के स्ट्राइक रेट से 50 प्लस रन बनाने वाले ओपनर्स में ये जोड़ी शामिल हो गई है। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु (RCB) के क्रिस गेल-विराट कोहली ने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ 2016 और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के क्रिस लिन-सुनील नारेन ने RCB के खिलाफ 2017 में ये कीर्तिमान किया था।