INDvAUS गुजरात के छोरे पड़े मजबूत Australia पर भारी Team India ने यूं की मेजबानों के घर वापसी

एक्शन में हार्दिक पांड्या।

INDvAUS वनडे सीरीज के तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया (team india) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 13 रन से हराकर अपनी थोड़ी इज्जत बचा ली। जीत में गुजरात (gujrat) के दो छोरों हार्दिक पांड्या (hardik pandya) और रविंद्र जड़ेजा (ravindra jadeja) का बड़ा रोल रहा। दोनों खिलाड़ियों के बीच 18 ओवर में 150 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। हार्दिक को शानदार नाबाद 92 रन (76 गेंद) की पारी खेलने की लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। जड़ेजा ने नाबाद 66 रन (50 गेंद) बनाए।  

कैप्टन विराट कोहली (virat kohli) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। ओपनर शिखर धवन कुछ कमाल नहीं दिखा सके। छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हो गए। शिखर ने 16 रन ही बनाए। मयंक अग्रवाल की जगह आए ओपनर शुभमन गिल ने विराट के साथ पारी को कुछ संभाला, लेकिन 16वें ओवर में शुभमन 33 रन पर आउट होकर पैवेलियन चले गए। तब टीम का स्कोर 82 रन था। शुभमन के बाद श्रेयस अय्यर और केएल राहुल भी अधिक देर नहीं टिक पाए।

25.3 ओवर में टीम के 4 विकेट गिर चुके थे और स्कोर 123 रन ही था। विराट कोहली अच्छी लय में दिख रहे थे। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का सबसे तेज 12 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ा, लेकिन वो भी 63 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। जब विराट का विकेट गिरा तो लगा कि भारत 225-250 रन से ज्यादा नहीं बना पाएगा, लेकिन हार्दिक और जड़ेजा ने पारी को न केवल संवारा, बल्कि 300 प्लस का स्कोर भी खड़ा किया।

पिछले दो मैचों से ऑस्ट्रेलिया बड़ा स्कोर खड़ा करती आ रही थी, उसके लिए 303 रन का लक्ष्य कुछ भी नहीं था, लेकिन विराट ने तीसरे वनडे में अपने गेंदबाजों का बेहतर ढंग से इस्तेमाल किया। पांच गेंदबाज ही इस्तेमाल किए। अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेल रहे टी. नटराजन (T Natarajan) ने वार्नर को बोल्ड किया। फिर तो थोड़ी-थोड़ी देर पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आउट होते रहे। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 289 रन पर आउट हो गई।