Bihar election भाजपा के twitter स्टार hari manjhi को ऐतिहासिक सीट से टिकट

हरि मांझी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ। फोटो : टि्वटर

बिहार चुनाव (Bihar election) के लिए भाजपा (bjp) की 27 उम्मीदवारों की पहली सूची में एक नाम ऐसा भी है, जिससे सोशल मीडिया पर एक्टिव यूजर्स भलीभांति परिचित हैं। हरि मांझी (hari manjhi) गया (gaya) से पूर्व सांसद हैं और टि्वटर (twitter) जैसे माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर पार्टी की ओर से दलितों (dalits) की आवाज बने हुए हैं। भाजपा ने उन्हें बोध गया (bodh gaya) से टिकट दिया है।

हरि मांझी ने टि्वटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (narendra modi) के साथ खुद की फोटो लगाई हुई है। ट्वीट के साथ उम्मीदवारों की सूची पोस्ट कर मांझी ने लिखा, आप सभी राष्ट्रवादी का आभार। मांझी के 41.5 हजार फॉलोवर्स हैं। उनके ट्वीट दिनभर पढ़े जा सकते हैं।

अब नजर डालते हैं, मांझी की पिछले कुछ ट्वीट्स पर। मांझी ने टिकट मिलने के बाद लिखा, मगध पुनः मगध बनेगा, जय बिहार, जय भारत, भारत माता की जय, वन्दे मातरम्। मांझी कांग्रेस नेताओं पर आक्रमण करते दिखते हैं। उन्होंने एक दिन पहले कांग्रेस (congress) सांसद दिग्विजय सिंह के एक ट्वीट के जवाब में लिखा था, नेताजी दुनिया में मात्र एक दिग्विजय सिंह जी आप ही हैं क्या? आप और बाँका के शिरोमणि स्व. दिग्विजय सिंह जी असली दिग्विजय सिंह थे, जिन्होंने हिंदू दलितों के उत्थान के लिए अपने संसदीय क्षेत्र में कई कॉलोनी बसाई। उनके धुल के बराबर आप नहीं हैं।

हरि मांझी ने दो दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी (rahul Gandhi) की ट्रैक्टर यात्रा पर यूं चुटकी ली थी, मो॰ रफ़ी जी का एक गाना है, लगता है वो कांग्रेस पार्टी के युवराज पर फ़िट बैठता है। “जाने वाले ज़रा होशियार यहाँ के हम हैं राजकुमार, ओय होय, आगे पीछे हमारी सरकार यहाँ के हम हैं राजकुमार”। फ़ोटो देखिए कैसे गद्दा लगा है महाराज के लिए।

हरि मांझी कांग्रेस पर अटैक करने का कोई अवसर नहीं छोड़ते हैं। बिहार चुनाव में मांझी की एंट्री से सोशल मीडिया की रोचकता बढ़ना निश्चित है। मांझी हारेंगे या जीतेंगे, ये तो बोधगया की जनता तय करेगी, लेकिन ये निश्चित है कि वो सोशल मीडिया पर प्रतिद्वंद्वी को पटखनी जरूर देने वाले हैं।