Twitter ने लिया केंद्रीय गृह मंत्री Amit shah से पंगा late night माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ने उठाया बड़ा कदम

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट टि्वटर (twitter) ने भारत (india) के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (home minister amit shah) की प्रोफाइल फोटो उनके हैंडल से हटा दी है। प्रोफाइल फोटो हटाकर लिख गया है कि मीडिया नॉट डिस्प्ले, यह इमेज कॉपी राइट होल्डर की प्रतिक्रिया आने के बाद हटा दी गई है। अब अमित शाह की प्रोफाइल पिक्चर पर यही दिख रहा है। टि्वटर पर अमित शाह के 2.6 करोड़ फॉलोवर्स हैं। वो खुद 296 लोगों को फॉलो करते हैं, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) और संघ प्रमुख मोहन भागवत (mohan bhagwat) शामिल हैं।

विवादों को न्योता देने की टि्वटर की पुरानी आदत है। पिछले दिनों टि्वटर ने लेह को जम्मू और कश्मीर का हिस्सा दिखा दिया था, जबकि लेह अब केंद्र शासित प्रदेश है। भारत सरकार ने इस पर टि्वटर को नोटिस जारी किया था। सरकार के नोटिस के बाद टि्वटर ने बकायदा माफी मांगी थी। इतना ही नहीं, भारत के नक्शे को गलत तरीके से दिखाने पर सरकार टि्वटर की फटकार लगा चुकी है।

हालांकि, देर रात ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की प्रोफाइल टि्वटर पर पुनः लौट आई थी।