बाप रे बाप chennai की महिलाओं ने corona को ही डरा दिया video में देखें कैसे हुआ कमाल

वीडियो इमेज

दुनिया (world) में कोरोना (corona) संक्रमण के मामले में भारत (india) दूसरे नंबर पर है, लेकिन हम कोरोना से डरने के बजाय उल्टा उसे डराने में लगे हैं। तमिलनाडु (tamilnadu) की राजधानी चेन्नई (chennai) के कुमारन सिल्क के शोरूम पर महिलाओं की भीड़ यूं उमड़ी, जैसी मुफ्त के भंडारों में भी नहीं उमड़ती। हालात कुछ ऐसे थे कि भीड़ की निर्भीकता को देखकर लगा कि कोरोना भी एक बार को डर कर भाग न जाए। भीड़ में एक-दूसरे को धक्का देकर आगे बढ़ रही महिलाओं ने न तो मास्क (mask) लगा रखे थे और न सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) की लाज रखी। हालांकि, कुमारन सिल्क का ये डराने वाला वीडियो (video) सामने आने के बाद शोरूम को सील (seal) कर दिया गया है।

टि्वटर पर कुमारन सिल्क के वीडियो को ओडिशा के IPS officer अरुण बोथरा ने शेयर किया। उन्होंने कमेंट किया, चेन्नई में साड़ी का शोरूम, कोरोना को घूसने की जगह नहीं। हालांकि, यह पता नहीं चल सका है कि भीड़ क्यों उमड़ी थी?

देश में अब तक 75.74 लाख केस आ चुके हैं। हालांकि, 67.30 लाख मरीज ठीक हुए हैं, लेकिन खतरा टला नहीं है। वैसे सुखद खबर यह है कि एक दिन पहले यानी सोमवार को 45,490 केस ही देश में आए। नए केसों में तीन महीने में यह सबसे बड़ी गिरावट है। 69,800 मरीज स्वस्थ हुए। 7.47 लाख एक्टिव केस बचे हैं।