Jaipur श्रीराम शर्मा के परिवार पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी न हुई तो श्री परशुराम सेना करेगी उग्र आंदोलन

जयपुर (jaipur) के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में दिनदहाड़े वकील श्रीराम शर्मा के घर में घुसकर हमलावरों ने पूरे परिवार पर हथियारों से जानलेवा हमला किया। हमले में श्रीराम शर्मा और उनकी पत्नी के शरीर पर 20-25 चोटें लगी हैं। हमलावरों ने दंपती के हाथ-पैर तोड़ दिए। राजस्थान की राजधानी में ऐसी खौफनाक वारदात को अंजाम देना यह बताता है कि हमलावरों के हौसले कितने बुलंद हैं।

श्रीराम शर्मा के परिवार पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी के लिए श्री परशुराम सेना के संयोजक एडवोकेट अनिल चतुर्वेदी के साथ एडवोकेट बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव संजय व्यास, विवेक शर्मा, मनोज शर्मा, रोशन शर्मा, विजय कौशिक, योगेश शर्मा, तनिष्क कौशिक के प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान (rajasthan) पुलिस के मुखिया डीजीपी (DGP) एम.एल. लाठर से मुलाकात की। उन्होंने परिवार की सुरक्षा और हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की। डीजीपी लाठर ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को आदेशित किया।

प्रतिनिधिमंडल एसएमएस हॉस्पिटल के ट्रोमा वार्ड में भर्ती श्रीराम शर्मा और उनकी पत्नी से मिलने गया। दंपनी को सांत्वना दी। भाई विजय कौशिक की तरफ से घायल श्रीराम शर्मा को 21,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। भविष्य में भी हर तरह से सहायता का विश्वास दिलाया गया। सभी ने एक स्वर में हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।