पुजारी परिवार को 10 लाख मुआवजा देने पर राजी हुई Rajasthan सरकार, अब होगा अंतिम संस्कार

सपोटरा के बूकनी गांव में पुजारी बाबूलाल वैष्णव के परिवार को न्याय दिलाने के लिए धरना देते डॉ. किरोड़ी लाल मीणा।

राजस्थान (rajasthan) के करौली (karauli) जिले के सपोटरा के गांव बूकनी में जिंदा जलाए पुजारी (priest) बाबूलाल वैष्णव के परिजनों को मुआवजा और नौकरी को लेकर जारी धरना समाप्त हो गया। शनिवार देर शाम धरने पर बैठक भाजपा के राज्यसभा सदस्य डॉ.किरोडीलाल मीणा (dr. kirodi lal meena) ने दी जानकारी कि सरकार ने पुजारी के परिवार को 10 लाख रुपए का मुआवजा (compensation), परिवार के एक सदस्य को संविदा के आधार पर नौकरी, प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास देने की मांग मान ली है। देर शाम तक पुजारी बाबूलाल वैष्णव के शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

पुजारी परिवार को न्याय दिलाने के लिए भाजपा का तीन सदस्यीय दल भी गांव बूकनी पहुंचा था। दल में जयपुर सांसद रामचरण बोहरा भी शामिल थे। उन्होंने प्रदेश की बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर अशोक गहलोत को अब तक का सबसे असंवेदनशील मुख्यमंत्री बताया।

पुजारी बाबूलाल वैष्णव के परिजनों को विप्र संगठन ने 2 लाख रुपए, राज्यसभा सदस्य किरोड़ीलाल मीणा ने 1 लाख रुपए की सहायता दी। दिल्ली भाजपा के नेता कपिल मिश्रा (kapil mishra) की मुहिम से अब तक 2603 लोग जुड़ चुके हैं और 24 लाख से अधिक राशि जुटाई जा चुकी है। शनिवार सुबह कपिल मिश्रा ने दान की राशि 21 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए कर दी थी।