Rajasthan पुजारी परिवार के लिए 12 घंटे 15 लाख जमा, अंतिम संस्कार नहीं, बूकनी पहुंच रहे bjp MP

अस्पताल पहुंचने पर कुछ ऐसी ही पुजारी बाबूलाल की हालत।

राजस्थान (Rajasthan) के करौली (karauli) के 50 वर्षीय पुजारी बाबूलाल वैष्णव के परिवार की सहायता के लिए दान देने की मुहिम ने तेजी पकड़ ली है। मात्र 12 घंटे में दानदाताओं ने 15 लाख रुपए इकट्ठा कर दिए हैं। दिल्ली भाजपा (delhi bjp) के नेता कपिल मिश्रा (kapil mishra) ने पीड़ित परिवार के लिए 21 लाख रुपए जुटाने की मुहिम शुक्रवार देर शाम ही शुरू की थी।

7 अक्टूबर को करौली के सपोटरा (sapotra) के गांव बूकनी में राधा गोपाल मंदिर की जमीन पर कब्जे को लेकर पुजारी बाबूलाल पर पेट्रोल (petrol) डालकर आग लगा दी गई थी। 8 अक्टूबर को उनकी जयपुर (jaipur) के सवाई मानसिंह अस्पताल में मौत हो गई। जयपुर से दिल्ली तक इस घटना पर सियासत (politics) गर्म है। शुक्रवार रात को बाबूलाल का शव देर रात गांव पहुंच गया था, लेकिन शनिवार सुबह तक अंतिम संस्कार नहीं हो सका है।

भाजपा के राज्यसभा सदस्य किरोड़ीलाल मीणा गांव पहुंच गए हैं। कुछ और भाजपा सांसदों के बूकनी पहुंचने की खबरें हैं। गांववाले जहां अपनी मांगों को लिखित में लेने पर अड़े हैं, वहीं सरकार इसके लिए राजी नहीं दिख रही है। गांववालों की पीड़ित परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी, 50 लाख रुपए मुआवजा समेत कुल 5 मांगें बताई जा रही हैं।

गांववालों में इस बात को लेकर भी आक्रोश है कि सपोटरा विधायक रमेश मीना (ramesh meena) उनकी बीच नहीं पहुंचे हैं, जबकि वो शुक्रवार को करौली में ही थे। गांववालों के अनुसार शनिवार को रमेश मीना जयपुर रवाना हो गए, जबकि मीना ने घटना के उजागर होने के बाद ट्वीट करके पुलिस को दोषियों को गिरफ्तार करने के निर्देश तक दिए थे।