कमजोर दिलवाले न देखें ghaziabad के श्मशान घाट की यह तस्वीर corruption की छत ने छीन ली कई जिंदगियां

लेंटर के नीचे दबी लाशें अपनी दर्दनाक कहानी खुद बयां कर रही हैं।

कमजोर दिलवाले यह तस्वीर न देखें, क्योंकि आपका दिल बैठ सकता है। यह दर्दनाक तस्वीर गाजियाबाद (Ghaziabad) शहर से सटे मुरादनगर के श्मशान घाट की है। रविवार को श्मशान घाट में बुजुर्ग की अर्थी लेकर पहुंचे 40 से ज्यादा लोगों पर भ्रष्टाचार (corruption) के पिलरों पर पड़ी छत मौत बनकर टूटी। मलबे में दबने से 23 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से ज्यादा लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

मुरादनगर के श्मशान घाट परिसर में ढाई माह पहले झोपड़ीनुमा गैलरी का निर्माण कराया गया था। स्थानीय लोगों का आरोप है कि निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया। गैलरी ढहते ही निर्माण सामग्री चूरे में तब्दील हो गई।

लेंटर पड़ने के बाद यह बारिश थी। थोड़ी सी बारिश में गैलरी की छत भरभराकर गिर पड़ी। घटना के समय छत के नीचे 40 से ज्यादा लोग थे। हादसे का शिकार हुए सभी लोग मुरादनगर की डिफेंस कॉलोनी निवासी फल विक्रेता जयराम (उम्र 65) की अंत्येष्टि में आए थे। ये सभी लोग अंत्येष्टि के बाद गेट से सटी गैलरी में मौन धारण करने के लिए जमा हुए थे। छत इतनी तेजी से ढही कि किसी को भागने तक का मौका नहीं मिला।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath) ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने अपने वीडियो संदेश में कहा कि उच्चाधिकारियों को मौके पर जाकर रिपोर्ट देने के लिए आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जाए, ताकि जिम्मेदारों की जवाबदेही तय की जा सके।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर घटना पर दुःख प्रकट किया।