Corona नए साल के दूसरे ही दिन देश को मिली बड़ी खुशखबरी Covaxin देगी महामारी को मात

नए साल के दूसरे दिन देश को कोरोना (corona) के खिलाफ लड़ाई में बड़ी खुशखबरी मिली। भारत बायोटेक (bharat biotech) की स्वदेशी कोवैक्सीन (Covaxin) को मंज़ूरी मिल गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (dr. harsh vardhan) ने भी बड़ा ऐलान किया कि हर भारतीय का मुफ्त में वैक्सीन (vaccine) लगाई जाएगी। हालांकि, पहले चरण में 3 करोड़ कोरोना वॉरियर्स को वैक्सीन लगाई जानी है। शनिवार को देश के 116 जिलों के 259 स्थानों पर कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन भी सफलतापूर्वक पूरा हुआ।

डॉ. हर्षवर्धन ने दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में ड्राई रन का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि वैक्सीन दिल्ली में ही नहीं, पूरे देश में मुफ्त लगेगी। हमें वैक्सीन पर अफवाहों से बचने की जरूरत है।

प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ और मेदांता के सीएमडी डॉ. नरेश त्रेहन ने सरकार की टीकाकरण तैयारियों की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि टीके पर सरकार की प्लानिंग अच्छी है। मैं भी टीका लगवाऊंगा। एक अच्छी खबर यह भी है कि देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेहद धीमी पड़ गई है। 24 घंटों में मात्र 19,078 नए मामले सामने आए, जबकि 224 लोगों की मौत हुई और 22,926 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त भी हुए।

वैक्सीन पर राजनीति भी तेज हो गई है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (akhilesh yadav) ने वैक्सीन को लेकर नया ही राग छेड़ दिया है। अखिलेश ने कहा कि मैं अभी वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा। हम बीजेपी का वैक्सीन नहीं लगवा सकते। हमारी सरकार जब बनेगी, तब मुफ्त में वैक्सीन लगवाऊंगा।

अखिलेश के विरोध की बात समझ से परे है, क्योंकि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव डेढ़ साल बाद होने हैं। पूरी संभावना है कि तब तक देश में वैक्सीन लगने का काम पूरा भी हो जाए। दूसरा डॉ. हर्षवर्धन ने ऐलान किया है कि सरकार मुफ्त में वैक्सीन लगाएगी।