India में अब तक हुए Corona vaccination और oxygen express के आंकड़ें आपको हैरान कर देंगे

नेशनल वैक्सीनेशन प्रोग्राम (national vaccination programme) के तहत केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 21 करोड़ से अधिक (21,33,74,720) फ्री कोविड वैक्सीन (covid vaccine) दे चुकी है। इसमें से 19,73,61,311 डोज 22 मई की सुबह आठ बजे तक लगाई जा चुकी थीं, यानी अब भी 1.60 करोड़ से ज्यादा (1,60,13,409) डोज राज्यों के पास उपलब्ध हैं, जिन्हें दिया जाना बाकी है। यही नहीं, 2.67 लाख (2,67,110) डोज अगले तीन दिनों के भीतर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दे दी जाएंगी।

वैक्सीन की तरह ही ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है। देश में अब तक 224 ऑक्सीजन एक्सप्रेस (oxygen express) मिशन मोड में 884 टैंकरों में 14,500 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई कर चुकी हैं। महाराष्ट्र में 614 मीट्रिक टन, उत्तर प्रदेश में 3463 मीट्रिक टन, मध्य प्रदेश में 566 मीट्रिक टन, दिल्ली में 4278 मीट्रिक टन, हरियाणा में 1698 मीट्रिक टन, राजस्थान में 98 मीट्रिक टन, कर्नाटक में 943 मीट्रिक टन, उत्तराखंड में 320 मीट्रिक टन, तमिलनाडु में 769 मीट्रिक टन, आंध्र प्रदेश में 571 मीट्रिक टन, पंजाब में 153 मीट्रिक टन, केरल में 246 मीट्रिक टन और तेलंगाना में 772 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई है।

इस मिशन के तहत अब तक 224 ऑक्सीजन एक्सप्रेस की यात्रा पूरी हो चुकी है, जबकि 8 ऑक्‍सीजन एक्‍सप्रेस 35 टैंकरों में 563 टन ऑक्‍सीजन लेकर अपने मार्ग पर हैं। रेलवे के अनुसार अब ऑक्सीजन एक्सप्रेस द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में ऑक्सीज़न की दैनिक आपूर्ति 800 मीट्रिक टन से अधिक हो गई है।