Media Now के प्रधान संपादक अखंड प्रताप सिंह को डॉक्टर ऑफ एक्सीलेंस अवॉर्ड

मीडिया नाऊ (media now) के प्रधान संपादक, किसान सरोकार के संपादक और समाजसेवी अखंड प्रताप सिंह को बांग्लादेश (Bangladesh) के मशहूर डॉक्टर ऑफ एक्सीलेंस अवॉर्ड से नवाजा गया है। बांग्लादेश टैलेंट यंग एसोसिएशन और एलायंस बीटीवाईए के पॉलिटिकल टैलेंट्स इंस्टीट्यूशंस के फाउंडर लुतफुल हैदर शोपोन ने अखंड प्रताप सिंह के शैक्षणिक, सामाजिक, पत्रकारिता, सांस्कृतिक जगत और किसानों के लिए उनके पिछले तीन दशक से ज़्यादा के योगदान को देखते हुए इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड से नवाजा।

भारत (india) के प्रसिद्ध समाजसेवी और लेखक सागर सौरव ने बताया कि अखंड प्रताप सिंह के बहुमुखी प्रतिभा और समाज में उनके अतुलनीय योगदान और युवाओं के लिए एक प्रेरणा के तौर पर देखे जाने के लिए उनको ये अवॉर्ड दिया गया है। उन्होंने अपनी लेखनी और विभिन्न संगठनों में अपने सक्रिय योगदान से समाज में एक जागरुकता लाई है।

अखंड प्रताप सिंह, जब नवीं कक्षा में थे, तभी से लेखन कार्य आरंभ कर दिया था और तभी से सामाजिक, पत्रकारिता और खेलकूद के कार्यों में उनकी सक्रिय भागीदारी रही है। उन्होंने 1987 में युवा विकास मंच और 2000 में जीवन मित्र नाम से सामाजिक संस्था बनाकर समाज सेवा में योगदान दिया। उन्होंने 2010 में प्रसिद्ध एनजीओ पीजीवीएस से जुड़कर भी समाज और किसानों के लिए अपना बहुमूल्य योगदान दिया। अखंड प्रताप सिंह पिछले तीन दशक से देश के कई बड़े अखबारों जैसे अमर उजाला, इंडियन एक्सप्रेस और जनसत्ता में कई वरिष्ठ पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।