दलित नेता को नहीं मिली कांग्रेस संगठन में जगह तो टि्वटर पर trend हो गया JusticeForUditRaj

राहुल गांधी के साथ उदित राज। फाइल फोटो

कांग्रेस संगठन में फेरबदल में उदित राज को जगह नही मिली। उदित राज पूर्व आईआरएस अधिकारी हैं और दिल्ली की दक्षिण दिल्ली सीट से भाजपा सांसद रहे हैं। जब उन्हें 2019 में दोबारा टिकट नहीं मिला तो पाला बदलकर वो कांग्रेस में आ गए। कांग्रेस में आने के बाद से वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर हमलावर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस संगठन में जगह नहीं मिलने पर सोशल साइट टि्वटर पर #JusticeForUditRaj ट्रेड करा दिया गया है। दलित नेता की उपेक्षा पर कांग्रेस की आलोचना के ट्वीट किए जा रहे हैं।

टि्वटर पर अमित कुमार नाम के यूजर ने तो इसे Sad day for indian politics करार दिया है। सस्पेंडेड अकाउंट नाम के यूजर ने लिखा, As RahulGandhi is a Janeudhaari brahmin, so he does not want a mass dalit leader like Dr_Uditraj at the top post. भाजपा समर्थक डॉ. ऋचा राजपूत नाम की यूजर ने मांग की कि दलित राज को कांग्रेस अध्यक्ष बनाओ। कमाल की बात यह है कि इस ट्रेंड में उदित राज समर्थकों से ज्यादा भाजपा समर्थकों के ट्वीट ज्यादा नजर आ रहे हैं। वो उदित राज को लेकर जमकर कटाक्ष कर रहे हैं।