2 अक्टूबर Bapu को अलग अंदाज में याद कर रहे netizen कोई नोट तो कोई पोस्ट कर रहा video

प्रतीकात्मक फोटो।

आज यानी 2 अक्टूबर (2 october) को राष्ट्रपिता (father of nation) महात्मा गांधी (mahatma Gandhi) की जयंती (birth anniversary) है। पूरी दुनिया (world) अहिंसा के पुजारी को याद कर रही है। नेटिजन (netizen) सोशल मीडिया (social media) परबापू (bapu), फादर ऑफ द नेशन आदि ट्रेंड कर रहे हैं। आप भी देखिए बापू को याद करते कुछ ट्वीट।

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी (disha patani) ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जयंती पर याद करते हुए स्कैच पोस्ट किया है।

कवि कुमार शिव की बापू पर खूबसूरत कविता भारत का त्योहार आपका मन मोह लेगी।

जाने-माने शेफ कुणाल कपूर (kunal kapur) ने महात्मा गांधी की जयंती पर वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें दो मिनट में बापू के जीवन को बताया गया है।

सोशल मीडिया की प्रसिद्ध कॉमेडियन सलोनी गौड़ (saloni gaur) ने नायाब तरीके से बापू को याद किया। सलोनी ने बंद हो चुका 500 रुपए का नोट पोस्ट किया।

रेत पर कलाकृतियां बनाने के लिए प्रसिद्ध ओडिशा के कलाकार सुदर्शन पटनायक (sudarsan patnaik) ने समुद्र किनारे बापू का चित्र बना संदेश लिखा, सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह।

IPL की मुंबई इंडियन्स (MI) ने तो बापू के चश्मे को गेंद का रूप दिखाते हुए उन्हें याद किया है।