जिस Air India One पर कसा था rahul gandhi ने तंज President ramnath Kovind ने नारियल फोड़ किया उद्घाटन video देखें

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (rahul Gandhi) ने 8400 करोड़ के जिस एयर इंडिया वन बी-777 (Air India One- B777) विमानों की कीमत को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार (narendra modi govt) पर तंज कसा था, आज उसने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President ramnath Kovind) और प्रथम महिला सविता कोविंद को लेकर उड़ान भरी। अलसुबह राष्ट्रपति कोविंद और उनकी धर्मपत्नी सविता कोविंद ने नारियल फोड़कर विमान का उद्घाटन किया। राष्ट्रपति विमान से चेन्नई (Chennai) पहुंचे हैं। वो आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में तिरुपति (tirupati) में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर (Sri Venkateswara Swamy temple) के दर्शन भी करेंगे।

राष्ट्रपति भवन ने अलसुबह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रथम महिला सविता कोविंद के विमान के साथ फोटो ट्वीट किए।

राष्ट्रपति ने विमान के क्रू मैंबर्स के साथ ग्रुप फोटो भी खींचवाई। एयर इंडिया वन को सरकार ने विशेष रूप से राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री (pm) की आधिकारिक यात्राओं को लिए खरीदा है। इन विमानों को खरीदने की संस्तुति यूपीए शासन काल में हुई थी।

एयर इंडिया वन विमानों की खासियत है कि ये बिना हॉल्ट के भारत से अमेरिका (America) की यात्रा कर सकते हैं। विमान मिसाइल डिफेंस सिस्टम से सुसज्जित हैं। यदि दुश्मन इन विमानों की ओर मिसाइल दागता है तो यह उसे चकमा दे देंगे।

एयर इंडिया वन में अत्याधुनिक उपकरण लगे हैं, जो एडवांस और सुरक्षित कम्युनिकेशन प्रदान करते हैं। सफर के दौरान विमान में किसी प्रकार की ओडियो या वीडियो बातचीत को हैक नहीं किया जा सकता है। इससे पहले भारत के पास वीवीआईपी के लिए बोइंग 747-400 विमान थे।