अविभाजित भारत में मिलने के 132 साल बाद india की 1328वीं butterfly बनी spialia zebra

ये है भारत की 1328वीं तितली स्पीआलिया जेब्रा।

क्या आप जानते हैं स्पीआलिया जेब्रा (spialia zebra) देश की 1328वीं तितली (butterfly) है? राजस्थान (rajasthan) के सागवाड़ा (डूंगरपुर) के तितली विशेषज्ञ और शिक्षक मुकेश पंवार ने स्पीआलिया जेब्रा को खोजा है। स्पीआलिया जेब्रा पाकिस्तान (Pakistan), यमन, इथोपिया, साउथ सूडान, यूगांडा, केन्या और उत्तर-पश्चिम तंजिनिया में भी पाई जाती है।

पंवार ने स्पीआलिया जेब्रा को 8 नवंबर 2014 को सागवाड़ा के एक फार्म हाउस पर देखा था। उन्होंने फोटो क्लिक की और पहचान के लिए उत्तराखंड (uttarakhand) के भीमताल (bhimtaal) स्थित बटरफ्लाई शोध संस्थान को भेजा। 6 साल के शोध के बाद संस्थान के निदेशक पीटर स्मेटाचौक ने ऐलान कि यह भारत की 1328वीं तितली है।

तेज गति से उड़ान भरने वाली स्पीआलिया जेब्रा की चौड़ाई 2.5 सेंटीमीटर होती है। इसे साल 1888 में अविभाजित भारत के अटौक शहर (अब पाकिस्तान) में देखा गया था। उस समय शहर का नाम कैंप बैलपुर था। वैसे वर्ष 2016 में पाकिस्तान की पुस्तक बटरफ्लाई ऑफ पाकिस्तान में भी स्पीआलिया जेब्रा का जिक्र है।

मुकेश ने राजस्थान में 111 प्रजातियों की तितलियों को देखा और पहचाना है। उन्होंने 82 प्रजातियों की तितलियों के जीवनचक्र का अध्ययन भी किया है।