Dubai से आ रहे यात्री का N-95 मास्क उतरवाया तो भौंचक्की रह गई air intelligence unit

फोटो साभार : टि्वटर

वैसे तो कोरोना (corona) से बचाव के लिए मास्क (mask)  बेहद जरूरी है। मास्क को न तो पुलिस उतरवाकर देखती है, न कोई और। शायद इसी बात का फायदा केरल के एक जनाब ने उठाने की कोशिश की। ये जनाब दुबई (dubai) से केरल (kerala) के कोझिकोड़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट आए थे। कोरोना से बचाव के लिए बकायदा एन-95 (n-95) मास्क पहना हुआ था।

एयरपोर्ट पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने इन जनाब को धर लिया। मास्क में 40 ग्राम सोना (gold) मिला। पूरे 2 लाख रुपए का। भटकल, कर्नाटक के इन जनाब को हिरासत में ले लिया गया।

केरल के एयरपोर्ट पर तस्करी का ये नया मामला नहीं है। अक्सर यहां अरब देशों से अवैध तरीके से लाया जा रहा सोना पकड़ा जाता है। सितंबर (setember) की शुरुआत में जेद्दा (सऊदी अरब) से आए एक यात्री से 30 लाख रुपए का सोना पकड़ा गया था, जो प्रेशर कूकर के भीतर छुपाकर लाया गया था।

केरल में सोने की तस्करी को लेकर इनदिनों राजनीतिक भूचाल भी आया हुआ है। तस्करी के तार मुख्यमंत्री पिनरई विजयन के ऑफिस से जुड़ते नजर आ रहे हैं। एनआईए इसकी जांच में जुटी है।