Jaipur की एलिवेटेड रोड बनी खूनी सड़क high speed audi ने तोड़ दिया एक सपना

जयपुर की एलिवेटेड रोड पर इसी ऑडी कार की टक्कर से युवकी की मौत हो गई।

जयपुर (jaipur) में अजमेर रोड (ajmer road) पर बनी एलिवेटेड रोड (elevated road) को खूनी सड़क कहा जाए तो गलत नहीं होगा। एलिवेटेड रोड पर आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं से इसके डिजाइन (design) पर सवाल उठने लगे हैं। शुक्रवार सुबह एक और दुर्घटना में युवक की जान चली गई। हाईस्पीड ऑडी कार (audi car) ने एलिवेटेड रोड पर पैदल जा रहे युवक को इतनी तेज टक्कर मारी कि वो 50 फीट हवा में उड़ता हुआ नीचे दुकान की छत पर जाकर गिरा। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक पाली (pali) जिले का युवक माडाराम था। वो जोधपुर में रहकर पुलिस कांस्टेबिल परीक्षा के लिए तैयार कर रहा था और शुक्रवार को कांस्टेबिल बनने का सपना लेकर जयपुर आया था। शहर में आज कांस्टेबिल भर्ती की परीक्षा थी। माडाराम के लिए जयपुर नया था और वो पैदल एलिवेटेड रोड से मिशन कंपाउंड स्थित सेंटर की ओर जा रहा था। माडाराम सेंटर पहुंचता उससे पहले मौत आ गई।

हाईस्पीड ऑडी कार की टक्कर से माडाराम एलिवेटेड रोड से नीचे गजक की दुकान की छत पर जाकर गिरा। छत पर गिरने से पहले लोहे की चादर से माडाराम का एक पैर टकराकर कट गया। ऑडी को शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर की बहू नेहा सोनी चला रही थी। वो सुबह अपनी सहेली प्रज्ञा के साथ कहीं जा रही थी।

ऑडी चला रही नेहा ने खुद पुलिस को फोन किया। पुलिस मौके पर पहुंची और नेहा को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, थाने से उसको जमानत मिल गई। दुर्घटना से प्रज्ञा इतना घबरा गई कि उसे अस्पताल ले जाना पड़ा।

एलिवेटेड रोड पर 60 किलोमीटर/घंटा की रफ्तार से ही गाड़ी चलाई जा सकती है, लेकिन अक्सर लोग 100 से ऊपर की स्पीड से गाड़ियां दौड़ाते हैं। ऑडी की स्पीड भी 100 से ऊपर बताई गई है। शुक्रवार को हुई दुर्घटना के पीछे केवल हाईस्पीड ही जिम्मेदार नहीं है। एलिवेटेड रोड का डिजाइन कुछ ऐसा है कि कुछ-कुछ दूर पर रोड पर तीव्र टर्न हैं। अक्सर टर्न पर न केवल दुर्घटना का खतरा रहता है, बल्कि सामने कौन है, यह नजर भी नहीं आता है।

ट्रैफिक पुलिस अजमेर रोड पर बनी एलिवेटेड रोड पर ऐसे उपाय कराए, ताकि गाड़ियों को स्पीड कंट्रोल हो सकते और सरकार भविष्य में ऐसे डिजाइन बनाने वाली रोड से बचे।