7 months बाद jaipur को मिली बड़ी खुशखबरी, railway 10 अक्टूबर से चलाएगा ये train

जयपुर (jaipur) वालों के लिए यह खबर किसी खुश-खबरी (good news) से कम नहीं है। 7 महीने बाद यानी 10 अक्टूबर (10 october) से फिर जयपुर-दिल्ली (jaipur-delhi) डबल डेकर (double decker) स्पेशल के पहिए घूमने जा रहे हैं। यह दिल्ली जाने के लिए परेशान हो रहे जयपुरवासियों के लिए रेलवे (railways) की बड़ी सौगात है। लॉकडाउन-1 लगने के बाद से डबल डेकर बंद है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल ने बताया, ट्रेन नंबर 02985 जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट डबल डेकर स्पेशल 10 अक्टूबर से रोजाना जयपुर जंक्शन से सुबह 6 बजे रवाना होकर सुबह 10.30 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी।

बेनीवाल ने बताया, इसी दिन शाम को ट्रेन नंबर 02986 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर सुपरफास्ट डबल डेकर स्पेशल दिल्ली सराय रोहिल्ला से शाम 5.35 बजे रवाना होकर रात्रि 10.05 बजे जयपुर पहुंचेगी।

अनलॉक के बावजूद अभी तक जयपुर से दिल्ली जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट की कमी जयपुरवासी महसूस कर रहे थे। कोरोना (corona) काल में हाईजिन का ख्याल रखते हुए वो या तो अपने वाहनों से दिल्ली जा रहे हैं या फिर टैक्सी (taxi) का सहारा ले रहे हैं। इन दोनों में पॉकेट (pocket) पर बहुत अधिक जोर पड़ता है।  

डबल डेकर को जयपुर से गुरुग्राम और दिल्ली जाने के लिए फेवरेट ट्रेन माना जाता है। एक तो यह आरामदायक है, दूसरा इसका किराया पॉकेट पर भारी नहीं पड़ता। 1000 रुपए के टिकट पर एसी सुपरफास्ट ट्रेन में आना-जाना हो जाता है। यदि डबर डेकर की तुलना वॉल्वो (Volvo) बस से करें तो वॉल्वो में जयपुर-दिल्ली का किराया 850 रुपए प्रति व्यक्ति है। डबल डेकर 4.30 घंटे में जयपुर से दिल्ली पहुंचा देती है तो वॉल्वो 6 घंटे लेती है।