jaipur में भूदान poor and helpless के लिए डॉ विमल कावंट ने दान दी दो बीघा भूमि

गरीब और असहायों की सेवा से बड़ा परोपकार कोई नहीं है। ऐसे ही परोपकारी हैं, श्री विनायक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, नायला, जयपुर (jaipur) के चेयरमैन और समाजसेवी डॉ. विमल कावंट। डॉ. कावंट ने निराश्रित, असहाय, अनाथ, दिव्यांग, विधवा, लावारिस मरीजों और असहाय वृद्धों के लिए आश्रय बनाने के लिए नायला में दो बीघा भूमि नाथ संस्कृति सेवा संस्थान को दान दी है। इस भूमि पर नाथ संस्कृति सेवा संस्थान द्वारा मां कल्याणी देवी श्री जगदीश प्रसाद वात्सल्य ग्राम के नाम से आश्रम बनाया जाएगा।

डॉ. कावंट विगत कई वर्षों से अपने इंस्टीट्यूशंस (नायला) के माध्यम से समाजसेवा के कार्य करते आ रहे हैं। आरोग्य होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, श्री विनायक इंस्टीट्यूशंस ऑफ नर्सिंग, श्री विनायक रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, बी.एड महिला महाविद्यालय इत्यादि में अनाथ, असहाय और गरीब बच्चियों को निःशुल्क कोर्सेज के जरिए पैरों पर खड़ा होने का अवसर मिल रहा है।

आरोग्य होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में असहाय, गरीब और दिव्यांगों को चिकित्सा सुविधा और निःशुल्क दवाइयां दी जाती हैं। ग्रामीण महिलाओं के लिए गांव-गांव जाकर निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाता है। सही मायनों में भूदान करने वाले डॉ. कावंट युवाओं के लिए प्रेरणा हैं। आश्रम के लिए भूदान करने पर नाथ संस्कृति सेवा संस्थान के अध्यक्ष छीतरमल कुमावत, कोषाध्यक्ष नाथूलाल भाटी, सचिव सरिता योगी, संरक्षण हीरो सीएसआर मैनेजर विरेंद्र सिंह शक्तावत समेत समस्त कार्यकारिणी, राजेंद्र अरोड़ा, गौतम जैन, राजेंद्र कुमार योगी, सुरेश कुमार मीणा गुणावता, गोपाल यादव अचरोल, ध्रुव बाल निकेतन के डायरेक्टर ललित कुमार बांगा, खवारानी सरपंच रामजीलाल शर्मा, अध्यापक रामकिशन सैनी, राजकुमार शर्मा, एडवोकेट महेश कुमार शर्मा, रामचंद्र सैनी, दिलीप गुप्ता, खरकड़ा सरपंच सनिता कुमावत, काननाथ भाटी जालौर आदि ने डॉ. कावंट का आभार जताया।