Jaipur में बहुत बड़ा हादसा 11 हजार केवी के बिजली तार bus पर कहर बनकर टूटे

जयपुर-दिल्ली राजमार्ग (jaipur-delhi highway) पर शुक्रवार दोपहर 12 बजे के करीब बड़ा हादसा हो गया। अचरोल के पास सवारियों से भरी बस पर 11 हजार केवी की लाइन आ गिरी। लाइन चालू थी और तारों में करेंट दौड़ रहा था। देखते ही देखते बस ने आग पकड़ ली। इससे सवारियों में भगदड़ मच गई। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।

बस का केवल ढांचा ही बचा है। बस की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग कितनी भयानक थी। घायलों को निकट के निम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां 3 लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

चंदवाजी थाने की एसएचओ अनीता मीणा ने बताया कि बस दिल्ली से जयपुर आ रही थी। 12 से ज्यादा लोग आग की चपेट में आए। जिस बस में आग लगी, वो वीडियो कोच थी। घटनास्थल पर सबसे पहले स्थानीय लोग पहुंचे, उन्होंने बस से घायलों को खींचकर बाहर निकाला। स्थानीय लोगों के अनुसार सड़क पर जाम लगा हुआ था और ड्राइवर ने बस को रॉन्ग साइड पर ले जाने के लिए बैक किया था, उसी दौरान बस तारों से टकरा गई।

निश्चित ही बस में बाहर की सवारियां बैठी हुई थीं। घायलों और मृतकों की पहचान की जा रही है।