अंतरराष्ट्रीय सहजयोग परिवार ने india को भेजा 138 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स का उपहार

आत्मा के स्तर पर एक हुए सहजी साधक विश्व को कुटुम्ब मानते हैं। मानवता को हर धर्म से ऊपर सिद्ध करती ऐसी ही भावना है, जिसके कारण भारत वर्ष में कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन (oxygen) की कमी के चलते थाईलैंड (thailand) और हांगकांग (hong kong) देशों के सहजयोगियो द्वारा 138 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर, श्रीमाताजी निर्मला देवी सहज योग ट्रस्ट, भारत  (shri mataji nirmala devi sahaja yoga trust, india) को उपहार स्वरूप निःशुल्क भेजे हैं।

इसमें से 8 कंसंट्रेटर मध्य प्रदेश (mp) के लिए भेजे जाने पर सहजयोग प्रदेश समन्वयक दीपक गोखले, म.प्र. और छतीसगढ़ राज्य के नेशनल ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल जोशी ने अंतरराष्ट्रीय सहजयोग परिवार का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कंसंट्रेटर, इंदौर (indore) और छिंदवाड़ा (chhindwara) के सहजयोग ध्यान केंद्रों पर रखे जाएंगे, जिससे पूरे प्रदेश में किसी भी सहजयोगी के परिवार में आवश्यकता होने पर तुरंत उपलब्ध कराया जा सके।

अंतरराष्ट्रीय सहज योग परिवार द्वारा ऑनलाइन ध्यान और सहज उपचार पद्धति के प्रयोग से निरंतर विश्व के रोगग्रस्त जनों को उपचारित भी किया जा रहा है, जिसका विश्व भर के कोरोना (corona) संक्रमित व्यक्ति लाभ उठा रहे हैं।